Zindagi Quotes In Hindi -जिंदगी पर सुविचार का संग्रह पाठको के लिए प्रस्तुत किया गया है
Zindagi quotes in hindi


sad shayari on life

हमेशा अपने जूनून के साथ जाओ , यथार्थ की ओर मत ध्यान दो

zindagi jhand hai quotes
देखो भई जिंदगी झंड है
नौकरी करने पे घमंड है
कभी चादर कभी रजाई गरम है
राजनीती में विकाश की निति खत्म है
गर्मी में अब तो धूप बढ़ गई है
सूती वस्त्रों की जरूरत आ गयी है
सत्ता के नाम पर मंदिर तो है
किसी देश से लोकतंत्र थोड़ा बंद है
deep shayari on life
देखो भई जिंदगी झंड है
कोरोना से जिंदगी ठण्ड है
tujhse naraz nahi zindagi quotes
Tujhse naraz nahi zindagi
Hairaan hoon main
Ho hairaan hoon main
Tere masoom sawalon se
Pareshaan hoon main
Ho pareshaan hoon main
Tujhse naraz nahi zindagi
Hairaan hoon main
Ho hairaan hoon main
Tere masoom sawalon se
Pareshaan hoon main
Ho pareshaan hoon main
Jeene ke liye socha hi nahi
Dard sambhalane honge
Jeene ke liye socha hi nahi
Dard sambhalane honge
Muskurayein to muskurane ke
Karz utaarne honge
Ho muskuraun kabhi to lagta hai
Jaise hothon pe karz rakha hai

सात बार गिरो और आढ़वे में फिर खड़े हो जाओ
zindagi shayari images

आप जो हो सकते है वह होने में कभी देरी नहीं करनी चाहिए

quote on zindagi

sad hindi shayari on life

Zindagi na milegi dubara ke sher
जिंदगी न मिलेगी दोबारा के शेर
जब जब दर्द का बादल छाया,
जब गम का साया लहराया
जब आँसू पलकों तक आया, जब ये तनहा दिल घबराया हमने दिल को ये समझाया, दिल आखिर तू क्यों रोता है..दुनिया में युही होता है..
ये जो गहरे सन्नाटे हैं..वक्त ने सब को ही बांटे हैं थोडा गम है सबका किस्सा..थोड़ी धुप है सब का हिस्सा आँख तेरी बेकार ही नम है,
हर पल एक नया मौसम है क्यूँ तू ऐसे पल खोता है..दिल आखिर तू क्यूँ रोता है..

zindagi na milegi dobara quotes in hindi
पिघले नीलम सा बहता हुआ ये समां
नीली नीली सी खामोशियाँ न कहीं है ज़मीन, न कहीं आसमान सरसराती हुई टहनियाँ, पत्तियां कह रहीं हैं की बस एक तुम हो यहाँ.. सिर्फ मैं हूँ..
मेरी साँसें हैं..मेरी धड़कने ऐसी गहराइयाँ, ऐसी तन्हाइयां, और मैं… सिर्फ मैं.. अपने होने पे मुझको यकीन आ गया..
एक बात होटों तक [ लैला से बिछड़ते वक्त अर्जुन के दिल का बयां ]
एक बात होटों तक है जो आई नहीं
बस आँखों से है झांकती तुमसे कभी मुझसे कभी कुछ लब्ज है वो मांगती
जिनको पहन के होटों तक आ जाए वो आवाज़ की बाहों में बाहें डाल के इठलाये वो
लेकिन जो ये एक बात है एहसास ही एहसास है खुशबु सी जैसे हवा में है तैरती खुशबु जो बेआवाज़ है जिसका पता तुमको भी है,
जिसकी खबर मुझको भी है दुनिया से भी छुपता नहीं, ये जाने कैसा राज है ।

दिलो में तुम अपनी बेताबियाँ लेके चल रहे हो तो जिंदा हो तुम
नज़र में ख्वाबों की बिजलियाँ लेके चल रहे हो तो जिंदा हो तुम
हवा के झोकों के जैसे आज़ाद रहना सीखो तुम एक दरिया के जैसे लहरों में बहना सीखो..
हर एक लम्हें से तुम मिलो खोले अपनी बाहें हर एक पल एक नया समां देखे ये निगाहें.. जो अपनी आखों में हैरानियाँ लेके चल रहे हो तो जिंदा हो तुम.
. दिलो में तुम अपनी बेताबियाँ लेके चल रहे हो तो जिंदा हो तुम..
इन्हे भी पढ़िए