whatsapp status for brother in hindi : भाइयों आज हमने भाई या दोस्त जैसे भाई,भाई जैसे दोस्तों पर पर स्टेटस ले कर है, भाई भाई का रिश्ता बहुत ही सच्चा ,बिना कोई मतलब के होता है जो शब्दों में बयान नहीं होता है।
एक भाई दूसरे भाई के लिए बहुत कुछ करता है कभी कभी जरूरत पड़ने पर जान भी दे देता है। लेकिन वर्तमान में कुछ लोगों की वजह से एक भाई दूसरे भाई से लड़ाई करने लग जाता है.
इस रिश्ते की अहमियत को समझते हुए हमने Brother Status Hindi लिखे है जो कि एक भाई अपने दूसरे भाई को Facebook, whatsapp के माध्यम से भेज सकता है और अपने बातें ,confusions दूर कर सकता है.

आज हम आपके लिए यहाँ Bhai Status Bhai Attitude Shayari Status Bhai Love Status,whatsapp status bhai Collection लेकर आये है | दोस्तों हर किसी की लाइफ में एक ऐसा मित्र या भाई होता है जिन्हें हम अपनी जान से भी बढ़कर प्यार करते है |
Bhai ka status
मेरे हाथों की लकीरें बहुत✔️ ख़ास हैं,
तभी तो तेरे जैसा ?दोस्त पास हैं
भाई पर मुसीबत आये तो भाई✔️ संभाल लेगा
दम इतना है कि पीछे?? हटने का नाम नहीं लेगा
भाई होना किसी?? हीरो ?से कम नहीं लगता
ज्यादा प्यार? नफ़रत में बदल जाता हैं,
इसलिए शायद भाई-भाई का ? दुश्मन हो जाता हैं |
दुश्मन हो चाहे कितने ??भी पापी
उनके लिए सिर्फ हम दो भाई ही काफी?
भाई अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखते है
जो तुम्हे ना समझे उसे नजरअंदाज़ रखते हैं
भाई पर रख विश्वास? और भोले? पर आस्था,
मुश्किल जो भी होगा ✌? निकाल लेंगे कोई रास्ता
कहते तो है ?❤भाई-भाई हैं,
फिर भी करते रोज़? लड़ाई
दुनिया में सब चीज ??मिल जाएगी
पर भाई वाला ❤प्यार नहीं मिलता
brother bday status
मेरी ताकत है तू ही ??मेरा सहारा है
भाई खुदा कसम तू जान से भी ❤प्यारा हैं|
Miss u brother status in hindi
दिल धड़कता है ??तो धड़कने दो,
भाई के लिए दिल? में मोहब्बत पलने दो
bhai bhai ke liye shayari
भाई से नफ़रत मत करो ?कर देगा ख़राब,
नहीं सोचता ज्यादा ये कितनो को किया ?बर्बाद
भाई पर स्टेटस
यू तो कई लोग मिल जायेगे
लेकिन हाथ ??पकड़कर
घुमाने वाला भाई,???नसीब से मिलता.
brother status in hindi
संग रहता हैं जो? हर वक्त
अंदर से नाजुक है ?बाहर शक्त
वों यार सिर्फ दोस्त? नही भाई है
प्यार से ज्यादा करता हु ✌उसकी इज्जत
पहनता कर निकलता है ? रंग-बिरंगी टाई,
तभी तो लोगो को हीरो लगता है ? अपना भाई
दिल की बात दिल ??ही जानत है
हम तो भाई ???की बात मानता है
मेरे भाई से न ❌कोंई उल्झता है
भाई से हर मांमला ?सुलझता है
भाईयों में दिल से दिल ?का रिश्ता होता हैं,
बड़ा भाई बस भाई नहीं एक ?फ़रिश्ता होता हैं |
भाई ही है जिसका दिल? इतना बड़ा होता है,
लाख डाटने? के बाद ☝? भी मना लेता है
भाई की यारी? दुनिया में सबसे न्यारी,
बुरी नजर से देखा तो? खैर नहीं तुम्हारी
हम गाँवो के लौंडे हैं? , हमे क्या पता टशन क्या होता हे
Time पर भाई का साथ मिल जाये, ? यही सुख चैन होता है
हमारी दोस्ती कोई वाशिंग पाउडर वाली ❌नही है
जो पहले इस्तेमाल करे और फिर विश्वास करे
हमारी दोस्ती तो?? LIC है,
जिंदगी के “साथ” भी ✔️“जिंदगी” के बाद भी✔️
एक मैं Cute✔️
एक मेरा भाई Cute✔️✔️
आपण लोग हीरो है ?
बाकी पूरी दुनिया ?डरावनी भूत
Luck तो हर ✔️?किसी के पास होता है
लेकिन भाई वाला गुड लक? ?खास होता है
तेरा भाई जब मूछों? को ताव देता है,
तो अच्छे अच्छों?? निपट लेते हैं
भाई को आँख दिखाओगे ? तो पिट जाओगे,
भाई को हाथ लगाओगे तो ??मिट जाओगे ।
बेसक मेरा भाई ?एक ही है,
पर लाखों में? एक है।
बाप के बाद बड़े ?भाई का ही साथ होता है।
रूठना? मनाना ? ? चलता रहता है
हर पल भाई से मिलने ?को मन मचलता रहता है।
दुश्मन की क्या ?औकात,
जब ?भाई मेरे साथ।
भाई-भाई एक ?दूसरे की जान है,
भाई ही चेहरे?
—