Taj Mahal Quotes
इम्मारत की ईंटों से ताजमहल नहीं बनता,
नदी रोकने से समुन्दर नहीं बनता
लड़ते रहो जिन्दगी से हर पल
एक हलकी जीत से कोई सिकन्दर नहीं
Taj Mahal Fb Status In Hindi
अगर तुम न होते तो गजल कौन लिखता ,
तुम्हारे चेहरे को कमल कौन लिखता ,
यह तो करिश्मा हैं इश्क का
वरना इमारत को ताजमहल कौन लिखता .
Taj Mahal Shayri
सफ़र लम्बा है यार बनाते रहिये,
दिल मिले ना मिले प्यार बढ़ाते रहिये,
ताजमहल न बनवाइये महंगा पड़ जायेगा ,
मगर हर तरफ मुमताज़ बनाते रहिये।
Taj Mahal Par Shayari
Shayari On Taj Mahal In Hindi
जिन्दा है शाहजहाँ की चाहत अब तक,
जवान है मुमताज की उल्फत अब तक,
जाओ देखो ताजमहल को यारो
इमारत से भी झलकती है इश्के मोहब्बत अब तक.
Taj Mahal Ki Shayari
रहा यूँ ही नामाकूल ग़म-ए-इश्क का फसाना,
कभी मुझको नींद आई कभी सो गया मेरा ज़माना।
Taj Mahal Ki Shayari Hindi Me
हजारों झोपडियां जलकर राख हो गयी
तब जाकर एक महल बना
आशिको के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता,
हसीना के मरने पर ‘ताज महल’ बना
Shayari In Hindi 2 Line
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता