brother and sister shayari in hindi
meri behna pyaari hai sabse nyaari hai
har lamha jiske sang lagta pyaara
wo behna meri kewal hai hamari hai

गुलदस्ते की मुस्कान है बहना,
हंसती रहे तू सदा ,हमेसा खुश रहना
तू परेशान होती है तो दिल मेरा रोता है,
गर कोई बात हो , मेरे से बेफिक्र कहना
बहन की शायरी
guldashte ki mushkaan hai behnaa
hansti rahe tu sada ,hamesha khush rehna
tu pareshaan hoti hai to dil mera rehta hai
gar koi baat ho ,mere se befikr rehnaa
bhai behan shayari in hindi
मुझे मेरी मंजिल मिल गई,
लेकिन बहना कहीं दूर चली गई,
साथ होते थे हर पल सुहाना लगता था,
लगता है दुनिया की ख़ुशी चल गई,
बचपन की बातें,खट्टी मीठी शरारतें,
याद आती है बहना,भूल ना पाते तेरी बातें
बहुतो के पास ईगो है कइयों के पास ?ऐटिटूड है
मेरी बहना एक सुपर गर्ल? है जिसका भाई? क्यूट हैं
भाई हमेशा छोटी Sis को इमोशनल करके सारे काम करवा लेता है
bhai behan shayari status

मेरे सिर का ताज हो
यूं ही खुश रहना हरदम
गर आए कोई गम,
बहना मुझसे कहना तुम।
बहना साथ है जो तेरा दुनिया जीत लूंगा,
वरना तेरे बिन गम के संग जीना सिख लूंगा
वक्त के साथ बदलता है हर रिश्ता,
जरूरतें खत्म होते ही मरता है रिश्ता,
पर झगड़ने और दूर होने के बावजूद भी,
लगाव बढ़ता रहता है वो भाई-बहन का रिश्ता