श्रृंगार शायरी | Shringar Shayari

Best and Trending Shringar Shayari of 2021

बेहतरीन और चुनिंदा शायरी का संग्रह जो की श्रृंगार शब्द को बहुत ही शानदार तरीके से वर्णित करता है !! यहाँ आप हर तरह की शायरी को पढ़ सकते है और अपने चाहने वालो को शेयर कर सकते है !!

श्रृंगार शायरी का सबसे अच्छा संग्रह यहाँ उपलब्ध है, आप इस श्रृंगार शायरी को अपने हिंदी वाहट्सएप्प स्टेटस के रूप में उपयोग कर सकतें है या आप इस बेहतरीन श्रृंगार हिंदी शायरी को अपने दोस्तों को फेसबुक पर भी भेज सकतें हैं। श्रृंगार पर हिंदी के यह शेर, आपके प्यार और भावनाओं को व्यक्त करने में आपकी मदद कर सकतें हैं !!

श्रृंगार शायरी | श्रृंगार स्टेटस | श्रृंगार शायरी इन हिन्दी | श्रृंगार शायरी हिंदी में | श्रृंगार की शायरी | 2 लाइन श्रृंगार शायरी | श्रृंगार कोट्स | श्रृंगार कोट्स हिंदी में | श्रृंगार स्टेटस हिंदी में | 2 लाइन श्रृंगार स्टेटस हिंदी में

2 Line Shringar Shayari & Poetry: 

मैं एक दर्पण बन जाऊं
जब तू करे श्रृंगार प्रिये।

Advertisements

कानों का कर्णफूल बनूँ
माथे की बिंदिया सज जाऊँ
तेरे रूप का प्रतिरूप बनूँ
जब तू करे श्रृंगार प्रिये।

झील सी आंखों की गहराई,
अधरों की लाली बन जाऊँ
तेरे बिम्ब का प्रतिबिंब बनूँ
जब तू करे श्रृंगार प्रिये।

हाथों का कंगना बन जाऊँ
ज़ुल्फों पर वेणी सज जाऊं
तेरी छाया की प्रतिछाया बनूँ
जब तू करे श्रृंगार प्रिये।

मैं एक दर्पण बन जाऊं
जब तू करे श्रृंगार प्रिये।

तेरे श्रृंगार मे शामिल हो मेरा भी हिस्सा,
तेरे चेहरे पर मैं भी कहीँ तिल हो जाऊँ.

शाखों पर सजता नये पत्तो का श्रृंगार
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार !!
मीठी बोली से करते, सब…

धरती का श्रृंगार ना छूटे, मिटे ना नभ की लाली।
जिस भारत के गौरव की, “अशोक ” ने की थी रख वाली।

बिन तेरे हर श्रृंगार फ़िज़ूल हैं…
तेरा होना ही मेरे चहरे का नूर हैं…!!

जब जब करो श्रृंगार प्रिये -नीरज कुमार नीर


जब जब करो श्रृंगार प्रिये
मैं एक दर्पण बन जाऊँ।

मैं बनूँ प्रतिबिंब तुम्हारा
ओढ़ लूँ माधुर्य सारा
लालिमा तेरे अधर की
नैन का अंजन बन जाऊँ
जब जब करो श्रृंगार…

वेणी में बन सजूँ बहार
बन जाऊँ सोलह श्रृंगार
अनुपम रूप तुम्हारा प्राण  
हार इक चंदन बन जाऊँ।
जब जब करो श्रृंगार…

तुम्हारे पायल की रुनझुन
मोहिनी गीतों की गुनगुन
बनकर दमकूँ मैं कुमकुम
कुंडल कुंदन बन जाऊँ
जब जब करो श्रृंगार…

टहक लाली सूर्ख महावर
टूट सके ना जीवन भर
माँग मध्य अमर सिंदूर
अमिट इक बंधन बन जाऊँ
जब जब करो श्रृंगार…

तुम्हारे गजरे में महकूँ
हँसी में तुम्हारी चहकूँ 
तुम्हारे अंतस बसूँ सदा
दिल की धड़कन बन जाऊँ

जब जब करो श्रृंगार प्रिये
मैं एक दर्पण बन जाऊँ