happy birthday shayari in hindi
बुझे दीपक मे नूर ना होता,
तन्हा दिल मजबूर ना होता,
हम आपको खुद Wish करने आते,
यदि मेरा शहर दूर ना होता!!
ना गिला है
ना शिकवा है
तुम सलामात रहो
बस यही दुआ है !
लो आज दुआ है खुदा से हमारी,
ज़िंदगी में भर जाए खुशियाँ सारी,
जनमदिन पे मिले आपको प्यार,
सदा बनी रहे इज्जत दोस्त तुम्हारी
ए खुदा मेरे यार को खुशियों से सज़ा दे,
जन्मदिन पर उसको कोई रज़ा दे,
दर पर तेरे जाएगा हर साल,
उसको हर ख़ुशी दे हर वफ़ा दे
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा
किसी के कभी ना नजर लगे तुझे ,
कभी उदास ना हो ये चेहरा प्यारा
जन्मदिन की बहुत शुभकामनाये भाई

birthday wishes shayari

चेहरा खिला रहे गुलाब की तरह,
आपके नाम का किला रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप खुश रहे झूलों की तरह,
जीवन में सब चाहें आपको महकते फूलों की तरह
chehra khila rahe gulaab ki tarah
aapke naam ka kila rahe aftaab ki tarah
gum me bhi aap khush rahe jhulon ki tarah
jiwan me sab chahe aapke mehakte fulon ki tarah
HAPPY BIRTHDAY
Happy Birthday shayari for friend

दिल से चाहते हैं कि खुश रहो तुम,
दुआ मांगते हैं जहाँ भी रहो अद्भुत रहो तुम
हर मंजिल तुम्हारी पूरी हो
अपने इरादों के असमान में इंद्रधनुष रहो तुम