लव शायरी के बाद अब हम अपने पाठकों के लिए Romantic shayari in hindi – Best बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड रोमांटिक शायरी का कलेक्शन लाए हैं. इस लेख में आप रोमांटिक शायरी का नवीनतम कलेक्शन पाएंगे। प्रेमी प्रेमिका अपने प्रेम को जाहिर करने के लिए लव शायरी और रोमांटिक शायरी को अपने व्हाट्सएप और फेसबुक में शेयर करके इजहार करते है. आप यहां गर्लफ्रैंड romantic shayari in hindi for girlfriend 100 words,वाइफ,हस्बैंड,बॉयफ्रेंड,लवर के लिए रोमांटिक शायरी और रोमांटिक शायरी से जुड़े इमेज, फोटो शायरी पा सकते हैं
आप इन ,रोमांटिक शायरी के माध्यम से अपने रोमांटिक पलों का एहसास कर सकते हैं और अपने प्रेमी को भी हसीन लम्हों का एहसास करा सकते हैं। तो यहाँ पर hug day shayari,romantic pyar bhari shayari,romantic shayari for boyfriend,romantic shayari for husband,romantic good morning shayari for girlfriend in hindi,love couple shayari,sms in hindi love shayari 2014, Romantic shayari for girlfriend, boyfriend love in hindi – Best बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड रोमांटिक शायरी का विशाल कलेक्शन है और अपने लोगो ,दोस्तों के साथ इसे शेयर करते रहिये
Best romantic shayari in hindi

आँखों की मस्ती, लबों के बाग़बान हो तुम ,
मेरे चेहरे के ख़ुशी की दूकान हो तुम ,
धड़कता है यह दिल तेरी याद में ,
मोहब्बत है तुमसे मेरी जान हो तुम |
Ankhon ki masti, labo ke baaghbaan ho tum,
Mere chehre ki khushi ki dukaan ho tum,
Dhadkata hai yah dil teri yaado me ,
Mohabbat hai tumse ,meri jaan ho tum .
beautiful hindi love shayari

अपने इस दिल में तेरा ताज बनाया है
मोहब्बत के मेरे महल में तेरी तस्वीर लगाया है
आजमा के देख लेना एक बार
इश्क़ में मरने का कफ़न बहुत पहले सिलवाया है
Apne is dil me tera taj banaya hai
Mohabbat ke mere mahal me tasvir lagaya hai
Aajma ke dekh lena ek baar,
Ishq me marne ka kafan bahut pehale silwaya hai
Romantic shayari in Hindi for girlfriend 100 words

दिल खुश होता है ,मन भागने लगता है
जब तुम अपना कहते हो ,अरमान जागने लगता है
Dil khush hota hai ,man bhagne lagta hai ,
Jab tum apna kehte ho ,armaan jaagne lagta hai .
romantic status in hindi

दूर तुम भले हो पर हर वक़्त एहसास होता है
कोई तो अपना है जो संग दिल पास होता है
आदत से तो सभी याद आते हैं
लेकिन तेरी यादो का एहसास ख़ास होता है
Dur tum bhale ho jao har waqt ehsaas rehta hai ,
Koi toh apna hai jo sangdil pass rehta hai ,
Aadat se toh sabhi yaad aate hain,
Lekin teri yaadon ka ehsaas khaas rehta hai .
गुरूर हुस्न पे इतना ही कर बुरा न लगे
तू सिर्फ़ हुस्न की देवी लगे खुदा न लगे।
Gurur husn pe itna hi kar bura naa lage
tu sirf husn ki devi lage khuda naa lage
hindi shayari in english for girlfriend

होती कहाँ है मोहब्बत केवल सूरत से
कहाँ बनते बनते है भगवान् केवल मूरत से
तेरे संग रहना चाहता है यह दिल
मन करता है मिलु तुमसे नहीं कोई जरूरत से
Hoti kahan hai mohabbat kewal surat se,
Kahan bante hai bhagwan kewal murat se
Tere sang rehna chahta hai yah dil,
Mang karta hu milun tumse ,nahi koi jaroorat se .
love shayari in hindi for boyfriend

best love shayari | love shayari for gf
हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें
बन के रूह बिछड़ ना जायें
भूलना मुमकिन नहीं है आपको
मरने से पहले कही मर ना जायें
Hum aapke pyaar me kuch kar naa jaayei,
Ban ke ruh bichad naa jaayei,
Bhulna mumkin nahi hai aapko,
Marne se pehale kahi marr naa jaayei.

best romantic shayari for gf in hindi
रिश्ता बना लो किसी से ऐसा
दिल के सारे गम मिटा दे वो वैसा
इतना अपनी अदा छोड़ जाओ उनपे
हर पल उनको लगने लगे घंटो जैसा
Rishta bana lo kisi se aisa,
Dil ke saare gam mita de wo waisa,
Itna apni ada chod jao unpe,
Hal pal unko lagne lage ghanto jaisa .
romantic shayari for gf

दिल की बातो का कुछ कहना है
तेरे दिल की धड़कन बन के ही रहना है
रुक जाए कही न यह मेरी चाँद सांसे
दुआ मांगता हु खुदा से तेरे संग ही रहना है
Dil ki baato ka kuch kehna hai
Ter dil ki dhadkan ban ke hi rehna hai
Ruk jaaye kahi na yah meri chand saanse,
Dua mangta hu khuda se tere sang hi rehna hai .
romantic shayari for girlfriend

romantic shayari in hindi with images
जकड़ना चाहता हु तुझे इस कदर
कि हवा भी गुजरने की दुआ मांगे
खो जाऊं तेरे इश्क़ में इस कदर
कि आग जलने से पहले धुआं मांगे
Jakadna chahut hu tujhe is kadar,
Ki hawa bhi gujarne ki dua maange,
Kho jaunt ere isshq me is kadar,
Ki aag jalne se pehale dhuan maange.
romantic shayari hindi mai

कई दिल तबाह हो जाते
तेरी इन मदहोश निगाहो से
शायरियो पे वाह वाह किये जाते
तेरे हुस्न की ग़ुस्ताख़ी हैं ऐ सनम
Kai dil tabaah ho jaate ,
Teri in madhosh nighaho se ,
Shayari pe waah waah kiye jaate
Tere husn ki gushtakh baaho se
romantic shayari photo

new romantic shayari
मौसम नहीं है की बदल जाएँ
हो नहीं सकता मेरे इश्क़ की बर्फ पिघल जाएँ
लहू हु मै तेरे मोहब्बत की
संग चलूंगी तेरे चाहे हम क्यूँ ना जल जाएँ
Mausam nahi ki badal jaayei
Ho nahi sakta mere ishq ki barf pighal jaaye
Lahoo hu mai tere mohabbat ki
Sang chalungi tere ,chahe hum kyu na jal jaayei
Romantic shayari for girlfriend boyfriend love in hindi
अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो,
बिखर जाएंगे तुमसे अगर जो दूर हो गए,
कल हो सके न हो सके आज चंद बातें कर लो
वो करते हैं शिकायत हमसे
कि हम हर किसी को देखकर मुस्कुराते हैं,
शायद उन्हें नहीं पता कि
हमें हर मुखड़े में सिर्फ वो ही नज़र आते हैं।
romantic shayari in hindi for girlfriend 100 words
तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है खुदा मुझसे,
क्योंकि मैं उससे अब और कुछ मांगता ही नहीं
तुम्हारा आगोश देता है सुकून मुझको,
ज़िन्दगी भर अपनी बाहों में यूँही क़ैद रख लो
है दुआ कि क़ुबूल कर लें वो मोहब्बत हमारी,
कि उम्र भर अब उनकी ज़ुल्फ़ों के साये में रहने को ज़ी करता है
romantic sms in hindi
मेरे दिल के अरमान हो तुम
मोहब्बत मेरी है पहचान हो तुम
गर मै जमीं हु आस्मां हो तुम
दिल कहता है मेरा सारा जहाँ हो तुम
Mere dil ke armaan ho tum,
Mohabbbat meri hai pehchaan ho tum,
Gar me jamin hu asmaan ho tum,
Dil kehta hai mera sara jahaan ho tum .
romantic shayari in hindi for girlfriend

मेरे हर लम्हे को चुराया आपने
आँखों में एक खाब जगाया आपने
जिंदगी तो जी रहे थे हम
प्यार में मरना बताया आपने
Mere har lamhe ko churaya aapne,
Aanhkho me ek khaab jagaya aapne,
Jindagi to ji rahe the hum,
Pyaar me marna bataya aapne
love shayari for gf in hindi
मेरे होठो पे तुम्हारा ही नाम है
दिल के इस झरोखे में तुम्हारा ही काम है
दुनिया बदहवास हो चुकी है तुझे ढूंढने में
मेरे दिल के कोने में तेरा ही मकान है
Mere hothon me tumhara hi naam hai
Dil ke is jharokhe me tumhara hi kaam hai
Duniya badhawas ho chuki hai tujhe dhundhne me ,
Mere dil ke kone me tera hi makaan hai

most romantic shayari
रिश्ता बना लो किसी से ऐसा
दिल के सारे गम मिटा दे वो वैसा
इतना अपनी अदा छोड़ जाओ उनपे
हर पल उनको लगने लगे घंटो जैसा
Rishta bana lo kisi se aisa,
Dil ke saare gam mita de wo waisa,
Itna apni ada chod jao unpe,
Hal pal unko lagne lage ghanto jaisa .
romantic shayari for gf in hindi
तुम दूर हो लेकिन दिल में यह एहसास होता है,
कोई ख़ास है जो हर वक़्त हमारे दिल के पास रहता है,
वैसे तो करते हैं याद हम सबको,
लेकिन आपकी याद का एहसास हमेशा ख़ास होता है

तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं गदगद हूँ,
तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ।
मिला है मुझे हुस्न आपकी नजरो से
आप ही तो लेकर आये हो मुझे इस गुरूर-ए हद तक
तेरी हिचकियों का आना कोई इत्तेफ़ाक़ नहीं
इरादा मेरा नहीं था तुझे परेशान करना
पर इस दिल की आदत का क्या करें
सुबह शाम बस तुझे ही याद करता है
Teri hichkiyon ka ana koi itefaaq nahi,
Irada mera nahi tha tujhe pareshaan karne ka,
Par is dil ki aadat ka kya karei
Suabah sham bas tujhe hi yaad karta hai
love shayari for girlfriend in hindi

तेरा कुछ लम्हा साथ मांगता हु
आँखों में प्यार की बरसात मांगता हु
सुना है तुम नाम पूछा है आपने
आपकी जुबान पे वो जज़्बात मांगता हु
very romantic shayari in hindi for girlfriend

hot love shayari in hindi for girlfriend
तेरे में कैसा यह हुनर है
रात होती नहीं तुझपे ही ताकती नजर है
तेरे खयालो को कहाँ छुपाऊं
दिल के किस्से पे तेरा एक एक अक्षर है
Tere me kaisa ye hunar hai
Raat hoti nahi tujh pe hi taakti najar hai
Tere khayalo ko kahan chupau,
Dil ke kisse pe tera eke k akshar hai

first love shayari for girlfriend in hindi
चेहरे पे मेरे जुल्फों को लहराया ना कीजिये
आँखों से प्यार की बुँदे बरसाया ना कीजिये
धड़कनो की तरह दिल में रहिये
पूरे जहाँ में इश्क़ का इत्र महकाया ना कीजिये
best love shayari for gf
Chehre pe mere julfo ko laharaya na kijiye
Aankho me pyaar ki bunde barsaya na kijiye
Dhadkano ki tarah dil me rahiye
Poore jahan me ishq ka itr mahakaya na kijiye
छुपाना चाहता हूँ तुम्हे अपनी आग़ोश में इस क़दर,
कि हवा भी जाने की इज़ाजत माँगे,
हो जाऊँ मैं मगन तुझमे इश्क़ में इस क़दर,
कि होश भी आने की इज़ाजत माँगे।
कहाँ जाऊंगा मैं तुझे छोड़कर,
तुम्हारे बिना जब रात नहीं गुजरती,
तो ज़िन्दगी क्या ख़ाक गुजरेगी।
new hindi Romantic shayari 2021
: मेरी आंखो मे ना खोजा करो तुम खुद को..!! क्योकि
मेरे दिल मे तुम रहते हो खवाब की तरह ….!!!
इस उम्मीद से मत फिसलो,
कि तुम्हें कोई उठा लेगा
सोच कर मत डूबो दरिया में,
कि तुम्हें कोई बचा लेगा
ये दुनिया तो एक अड्डा है तमाशबीनों का दोस्त,
गर देखा तुम्हें मुसीबत में तो,
यहां हर कोई मज़ा लेगा…
दोस्ती से कीमती..
दोस्ती से कीमती कोई जागीर नही होती;
दोस्ती से खूबसूर्त कोई तस्वीर नही होती;
दोस्ती यूँ तो कचा धागा है मगर;
इस धागे से मजबूत कोई ज़ंजीर नही होती!
लिखी कुछ शायरी ऐसी तेरे नाम से
कि….
जिसने तुम्हे देखा भी नही,
उसने भी तेरी तारीफ कर दी..
तू चाँद है काश मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाँ हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते है
पास रहने का हक काश सिर्फ हमारा होता।
“इस होली मेँ ऐसा ‘गुलाल’ हो जाये…!
जिससे अपनी ‘रुह’ तक लाल हो जाये…!!
तुझमेँ दिखे तो सिर्फ़ ‘राधिका’ दिखे…!!!
मेरा रोम-रोम ‘गोपाल’ हो जाये”….!!!!
very romantic shayari in hindi for girlfriend
” कान्हा के होठों पे देखो क्या खुशनुम़ा है बंशी ,
बंशी पे होठ फ़िदा हैं या होठों पे फ़िदा है बंशी “|
राधे राधे जय श्री राधे
रूह मेरी.. इश्क़ तेरा,
जाँ मेरी… जिस्म तेरा,,
जन्नत मिले .. पहलु में तेरे,
बाहें तेरी .. और सुकून मेरा,,|
आँखों से दूर दिल के करीब था,
में उस का वो मेरा नसीब था.
न कभी मिला न जुदा हुआ,
रिश्ता हम दोनों का कितना अजीब था.
खुदा को याद करूँ यां याद करूँ तुम्हे 💕
ज़र्रे ज़र्रे में वो है और कतरे कतरे में तुम…!!!
कुछ हँस के बोल दिया करो,
कुछ हँस के टाल दिया करो,
यूँ तो बहुत परेशानियां है तुमको भी मुझको भी,
मगर कुछ फैंसले वक्त पे डाल दिया करो ।।
खुल जाता है उस की यादों का बाज़ार सुबह सुबह,
बस मेरा दिन इसी रौनक में गुज़र जाता है ।
आँखों से दूर दिल के करीब था,
में उस का वो मेरा नसीब था.
न कभी मिला न जुदा हुआ,
रिश्ता हम दोनों का कितना अजीब था.
अगर आए तुम्हे हंसी ,
तो माफ़ करना मुझे,
क्योंकि इस दिल को ख़ुश रहने की आदत है,
तुम्हे याद करने की…
खुदा को याद करूँ यां याद करूँ तुम्हे 💕
ज़र्रे ज़र्रे में वो है और कतरे कतरे में तुम…!!!
रात गुम सुम है मगर खामोश नही,
कैसे कह दूँ आज फिर होश नही,
ऐसे डूबा हूँ तेरी आँखों की गहराई में,
हाथ में जाम है मगर पीने का होश नही।
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
शायरी कहां वो बिखरे अल्फाज़ थे
तेरी वाह वाही ने संवारा था जिनको
सुलझ जायेगी तो सिमटने लगेगी..
चल कुछ बातें उलझी ही रहने दे
न वज़ह ढूंढ , न अंजाम तक जा
बस इस कारवां को यूं ही बहने दे…
“रब” ने नवाजा हमें जिंदगी देकर;
और हम “शौहरत” मांगते रह गये;
जिंदगी गुजार दी शौहरत के पीछे;
फिर जीने की “मौहलत” मांगते रह गये।
ये कफन , ये जनाज़े, ये “कब्र” सिर्फ बातें हैं मेरे दोस्त,,,
वरना मर तो इंसान तभी जाता है जब याद करने वाला कोई ना हो…!!
ये समंदर भी तेरी तरह. खुदगर्ज़ निकला,
ज़िंदा थे तो तैरने न दिया और मर गए तो डूबने न दिया . .
क्या बात करे इस दुनिय की
“हर शख्स के अपने अफसाने हैं”
जो सामने हैं उसे लोग बुरा कहतें हैं,
जिसको देखा नहीं उसे सब “खुदा” कहते हैं.!!!
खाली पड़ी है मोहब्बत की ज़मीं अरसो से यार,
बनके घटाएं प्यार की बरसात बिछा ।
एक बार अकेले में मुलाकात कर ।
आँखों में आँखें डाल कर इश्क की बात बता
दिन में ही मिलते हो रोज देखता नहीं कोई और
सुरज पे ज़ुल्फ़ें डाल कर फिर रात कर ।
एक बार चांदनी रात में मुलाकात कर ।
जब कभी जुटोगे तुम…
मेरी आगोश में आकर,
मोहब्बत की दास्तां लब्ज़ नहीं
मेरी धड़कने सुनाएंगी।
खुशबू की तरह बिखर जाऊं ,
सुकून बनकर दिल में उतर जाऊं ,
महसूस करने की कोशिश कर ,
दूर होकर भी पास नजर आऊं ।
मेरी ज़िन्दगी की ये सबसे बड़ी तमन्ना हैं,
मेरे पास रहो तुम हमेशा मेरी साँस बनके।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाना
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाना
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही और तेरा यूँ नजर आना
Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend & Boyfriend
सौ बार मरना चाहा तेरी निगाहों में डूब के
हर बार निगाहें झुका लेते हो , मरने भी नहीं देता मेरा यार
मेरा हर लम्हा चुराया तूने ,
आँखों को एक खाब देखाया तूने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया तूने।
तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,
जीने की वजह हो जाओ बस यही दुआ माँगू।
Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend & Boyfriend
तेरे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने
तेरी धड़कन को दिल में बसाया है मैंने
दुनिया तुझको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल
दिल के किसी कोने में छुपाया है मैंने
Romantic Girlfriend & Boyfriend image with Shayari
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो …
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है।
दिल की बातों को आज कहना है तुमको,
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको,
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें,
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको।
तेरा चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है
नशा पीने से ज्यादा तुझे देखने से चढ़ता है
Romantic Shayari for Girlfriend
कहाँ होती है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो धड़कनो से होती है,
सूरत तेरी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है..
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊँ
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊँ ,
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊँ ,
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊँ ।
तेरी आखों की गहराई में खोना है मुझे
आज तुझे बाँहों में लेकर सोना है मुझे
तोड़ कर हदे आज सारी
तुझे अपना बनाना है मुझे
लम्हे ये सुहाने एक साथ हो न हो,
कल में आज वाली बात हो न हो,
आपसे प्यार हमेशा जीवन में रहेगा,
भले ताउम्र मुलाकात हो न हो।
मैं शब्द हूँ पर मेरा मतलब तुम हो
मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।
पहली मोहब्बत है मेरी हम जान सकेंगे ?
प्यार क्या होता है हम पहचान सकेंगे ?
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहेगा उन्हें दिल से निकाल न सकेंगे ?
इन्हे भी पढ़ें