इस पोस्ट में हम आपको रिश्ता शायरी और रिश्ते स्टेटस के माध्यम से सच्चे रिश्तों का एहसास करवाने जा रहे हैं, यँहा रिश्ते से सम्बंधित आपको हर प्रकार का डाटा मिलेगा जैसे Beautiful Rishte Shayari in Hindi, Dil Ka Rishta Sms, Rishto Ka Ehsaas Shayari, Inspirational Rishte Quotes in Hindi Language, 2 Line Emotional Rishte Status for Whatsapp, Facebook & Instagram, Apne Shayari, Relationship Shayari in Hindi Lyrics, Ruthe Ko Manane Wali Shayari for Lover (girlfriend boyfriend), Motivational Relationship Quotes in Hindi Fonts about Family, Bharosa Shayari on Rishte, Zindagi Shayari on Relationship, Vishwas Shayari आप सभी के लिए
Pyar Bhari Rishte Shayari in Hindi
रिश्तों में प्यार की मिठास रहे,
कभी न मिटने वाल एहसास रहे।
कहने को छोटी से हैं ये जिन्दगी,
बड़ी हो जाए अगर अपनों का साथ रहे।
Apne Shayari on Relationship
मशहूर होना पर मगरूर न होना,
कामयाबी के नशे में चूर न होना।
मिल जाए सारी दुनिया आपको
मगर इसके लिए कभी ‘अपनों’ से दूर न होना।
Rishto Mein Vishwas Shayari in Hindi
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो।
यही तो अंदाज हैं जिन्दगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।
True Life Shayari on Rishte
एक मिनट लगता हैं,
रिश्तों का मजाक उड़ाने में।
और सारी उम्र बीत जाती हैं
एक रिश्ते को बनाने में।
Najuk Rishta Shayari about Life
रिश्तों की ही घरोंदो में अक्सर ऐसा होता हैं,
दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता हैं।
झुकना पड़े तो झुक जाना अपनों के लिए
क्योकि हर रिश्ता एक नाजुक समझौता होता हैं।
पाक रिश्तो पर शायरी
दिल से बने जो रिश्ते उनका नाम नही होता
इनका कभी भी बेकार अंजाम नही होता।
अगर निभाने का जज्बा दोनों तरफ से हो,
तो कभी कोई पाक रिश्ता कभी बदनाम नही होता।
भावनात्मक रिश्ते शायरी
किसी भी रिश्ते की सिलाई,
अगर भावनाओं से हुई हैं तो टूटना मुश्किल हैं
और अगर स्वार्थ से हुई हैं तो टिकना मुश्किल हैं।
Rishto Mein Ruthna Manana Shayari
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो।
रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से,
बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो।
Rishto Ka Ehasas Shayari
छुपे-छुपे से रेहते हैं सरेआम नही होते,
कुछ रिशते सिर्फ अहसास हैं, उनके नाम नही होते।
Tute Hue Rishto Par Shayari
अभी गुमनाम हूँ, तो रिश्ता तोड़ लिया है मुझसे,
ग़र कल को मशहूर हो गया तो कोई रिश्ता मत निकाल लेना।
Dil Se Apnaya Hua Rishta Hindi Shayari
रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता वह होता है,जिसे दिल से निभाया जाता है,
अपना कहने से कोई अपना नहीं होता
अपना वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है।
Rutha Hue Rishto Par Shayari
कुछ इस तरह खूबसूरत रिशते टूट जाया करते हैं,
जब दिल भर जाता है तो, लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं।
Forever Relationship Shayari in Hindi
करीब रहो इतना कि रिश्तों में प्यार रहे,
दूर भी रहो इतना कि आने का इतज़ार रहे,
रखो उम्मीद रिश्तों के दरमियाॅ इतनी,
कि टूट जाये उम्मीद मगर रिश्ते बरकरार रहें।
Rishtey Shayari on True Relationship about Life
Shayari on Rishtey
Shayari on Rishtey
Badalte Rishte Naate Quotes
रूबरू होने की तो छोङिये,
लोग गूफ्तगू से भी कतराने लगे हैं,
गुरूर में हैं रिश्ते,
अपनी हैसियत पर इतराने लगे हैं।
रिश्ता एक इबादत शायरी
लो इबादत रखा लो अपने रिश्ते का नाम,
यारा, मुहब्बत को तो लोगों ने बदनाम कर दिया है।
Dil Ka Rishta Shayari in Hindi
खामोशी की जुबां बयां कर देती है सब कुछ,
जब दिल का रिश्ता जुड़ जाता है किसी से।
नर्म रिश्ते खूबसूरत शायरी ज़िन्दगी पर
नर्म लफ़्ज़ों से भी लग जाती है चोटें अक्सर,
रिश्ते निभाना बड़ा नाज़ुक सा हुनर होता है।
Beautiful Rishta Status in Hindi
कई तोड़ के आ जाऊं उस से रिश्ता,
मैं जानता हूँ वह जब चाहेगा बुला लेगा।
2 Line Shayari on Rishta
बहुत अजीब से हो गए हैं ये रिश्ते आजकल,
सब फुरसत में हैं पर वक़्त किसी के पास नहीं।
Two Line Rishto Ka Andaz Shayari
मशरूफ रहने का अंदाज़ तुम्हें तनहा ना कर दे ग़ालिब,
रिश्ते फुर्सत के नहीं, तवज्जो के मोहताज़ होते हैं।
दो लाइन में रिश्ता स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प ग्रुप
नए रिश्ते जो न बन पाएं तो मलाल मत करना
पुराने टूटने न पाएं बस इतना ख्याल रखना।
बिखरे हुए रिश्ते कोट्स इन हिंदी
जेब में जरा सा सूराख क्या हुआ,
सिक्कों से ज्यादा रिश्ते गिर पड़े।
सच्चे रिश्तो पर शायरी
मुसीबत में काम आएं जो, वो रिश्ते सच्चे होते हैं,
जो देखें तोल कर रिश्ते, अक्ल के कच्चे होते हैं।
जो पैसे पास हों अपने, तो रिश्ते खास हो जाएं,
प्रेम की बात मत पूछो, ये धागे कच्चे होते हैं..।।
Pyara Sa Rishta Hindi Shayari
ख़ुशी के आंसू रुकने न देना,
ग़म के आंसू बहने न देना।
ये ज़िंदगी ना जाने कब रुक जाएगी,
मगर ये प्यारा-सा रिश्ता कभी टूटने न देना।
Beautiful Relation Shayari for Whatsapp
खूबसूरत-सा एक पल रिश्ता बन जाता है,
जाने कौन कब जिंदगी का हिस्सा बन जाता है।
Anmol Rishta Shayari in Hindi
एक अनसोचा-सा शब्द भी रिश्ता तोड़ देता है,
एक खूबसूरत-सा कॉर्ड भी रिश्ता जोड़ देता है
जब हाथ को हाथ का सहारा होता है,
तो मंझधार में भी किनारा होता है,
इसी को शायद रिश्ता कहते हैं,
रिश्ता खून का ही नहीं,
बस एक स्नेहिल इशारे का भी होता है..।।।
Hindi Shayari on Rishta Ek Prem Ka
रिश्तों की मासूमियत को समझना अनोखी कला है,
इस मासूमियत को न समझ पाने वाले के लिए रिश्ता एक बला है
जिसने इस मासूमियत को समझ-बूझ लिया,
वह हर पल प्रेम के पलने में पला है..।।।
खून का रिश्ता शायरी
बड़े अनमोल हे ये खून के रिश्ते इनको तू बेकार न कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार न कर।
Very Sad Rishta Shayari about Broken Family
कभी तो मेरा हिस्सा लेकर भी दीवार नहीं बच पाती है,
बड़े अनमोल खून के रिश्तों को बेकार कर जाती है,
कभी तो दूर के सरल-विरल रिश्ते भी अनमोल हो जाते हैं,
उनके बीच की दरकी दीवार भी बेहद मज़बूत हो जाती है।
Rishtey Memorable Quotes in Hindi
कुछ रिश्ते इस दुनिया में ख़ास होते हैं,
हवा के रुख से जिनका अहसास होते हैं।
ये दिल की साजिस नहीं तो और क्या है,
दूर रह कर भी वो दिल के कितने पास होते हैं।
Suvichar on Rishto Ke Naajuk Dor
रिश्तों की डोर बहुत कमजोर होती है,
ज़रा-सी असावधानी से तोड़ मरोड़ जाती है,
रिश्तों की डोर बहुत मज़बूत भी होती है,
एक पल की सावधानी से चहक जाती है।
रिश्ते खुस्बूरदार एहसास होते हैं;
लोगो का काम है इन्हे महसूस करना
अगर पहचान जाए तो अजनबी भी अपने;
अगर न महसूस करे तो अपने भी अजनबी होते है
Rishte khusbudaar ehsaas hote hain
logo ka kaam hai inhe mehsoos karna
agar pehchaan jaaye to ajnabi bhi apne
agar naa mehsoos kare to apne bhi ajnabi hote hain
रिश्ते केवल खून के नहीं होते;
भूख केवल दो जून रोटी के नहीं होते

एहसांसो को जिया कीजिये साहब
ये जिंदगी है साली एक दिन किसी की नहीं होती
rishte kewal khoon ke nahi hote
jindagi kewal roti do joon ke nahi hote
ehsaaso ko jiya kijiye sahaab
ye jindagi hai ek din kisi ki nahi hoti
नजर ना लग जाए तेरे रिश्ते को ज़माने की;
पड़ ना जाए कभी एक-दूजे को मनाने की;
छोड़ना न कभी तुम साथ हमारा ,
तमन्ना हमने भी की है मौत तक निभाने की
najar na lag jaaye tere rishte ko jamaaane ki
pad naa jaaye kabhi ek dusre ko manaaane ki
chodna na kabhi tum saath hamaraa,
tamaana hamne bhi ki hai maut tak nibhaane ki
जिंदगी रिश्ते से
रिश्ते प्यार से
प्यार अपनों से
अपनों साथ के सपने से शुरू होते है
रिश्ते तितली जैसे होते हैं;
जोर से दबाने से मर जाते हैं;
हल्का छोड़ दो तो कहाँ नजर आते है
प्यार से पकड़ो तो रंग छोड़ जाते हैं।
rishte titali jaise hote hain
jor se dabaane se mar jaate hain
halka chod do to kahaan najar aate hain
pyaar se pakado to rang chod jaate hain
दूर हो जाने से रिश्ते नहीं जाते ;
न ही सिर्फ पास रहने से दिल जुड़ जाते ;
दिलों के मसले हैं यही वजह है
हम तुम्हें बस यु ही नहीं भूल पाते
कुछ गहरे रिश्ते थोड़े अजीब होते हैं;
सब अपने-अपने हिस्से वाले नसीब होते हैं;
वो अक्सर निगाहो से दूर होते हैं
वही है जो दिल के करीब होते हैं।



रिश्तों में सदा तेरे इश्क़ की मिठास रहे;
कभी न जाने वाला एक एहसास रहे;
छोटी सी है यह जिंदगी;
दुआ है कि सदा आपका साथ रहे।
rishto me sada tere ishq ki mithaas rahe
kabhi na jaane wala ek ehsaas rahe
choti si hai yeh jindagi
dua hai ki sada aapka saath rahe
दिल के रिश्ते का कहाँ नाम होता है
हर रास्ते का कहाँ मुक़ाम होता है
अगर निभाने की चाहत हो दोनों ओर
फिर कहाँ कोई रिश्ता नाकाम होता है
रिश्ते और कसमे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं;
कभी कस्मे निभाते निभाते रास्ते खो जाते हैं;
और कभी रास्ते पर चलते चलते कसमे बना जाते हैं
Rishtey Inspirational Shayari
अपने गमों की तू नुमाइश ना कर,
अपने नसीब की यूँ आजमाइश ना कर,
जो तेरा हैं वो ख़ुद तेरे दर पर खुद आएगा
रोज उसे पाने की ख्वाहिश ना कर।
Emotional True Shayari on Life
खुद के इस हुनर को जरूर आजमाना
जब जंग हो अपनों से तो हार जाना।
Dil Mein Apne Shayari in Hindi
किसी को आँखों में ना बसाओ,
क्योकि नजरों में सिर्फ “सपने” बसते हैं,
बसाना ही हैं तो दिल में बसाओ,
क्योकि दिल में सिर्फ “अपने” बसते हैं।
True Thoughts on Rishte
रिश्ते कभी भी “कुदरती” मौत नही मरते
इनका हमेशा ‘इंसान’ ही कत्ल करता हैं
‘नफ़रत’ से ‘नजरअंदाजी’ से
तो कभी ‘गलतफ़हमी’ से…!!!
करीब इतना रहिये की रिश्तों में प्यार रहे;
दूर होने पे भी आने का इंतज़ार रहे;
रखो उम्मीद रिश्तों के बिच इतनी;
उम्मीद टूट जाएँ पर मगर रिश्ते बरक़रार रहें।
रिश्ते बारिश की तरह न बनाये जो आये और चले जाये;
बल्कि रिश्ते ऐसे बनाये जो हवा की तरह हमेशा आपके संग रहें।
rishte baarish ki tarah naa banaaye jo aayei aur chale jaayein
balki rishte aise banaayei jo hawa ki tarah hamesha aapke sang rahei
कुछ ख़ास रिश्ते कुछ ख़ास मौको पे परखे जाते हैं।
औलाद का होना : बुढ़ापे में दोस्त: मुसीबत में पत्नी: गरीबी में रिश्तेदार
कुछ रिश्ते वह बनाता है;
कुछ रिश्ते हम बनाते हैं;
वो लोग बहुत खास होते हैं;
जो बिना मतलब के रिश्ता निभाते हैं।
दिल के रिश्तों का नाम नहीं होता;
कभी भी बेमतलब अंजाम नहीं होता;
निभाने का हो जज्बा दोनों तरफ;
पाक रिश्ता कभी बदनाम नहीं होता।
चंद लोगों से रिश्ते बनाये रखिये; कब्र तक लाश को दौलत नहीं ले जाया करती।



CHAND LOGO SE RISHTE BANAAYE RAKHIYE
KABR TAK LAASH KO DAULAT NAHI LE JAAYA KARTI
रिश्तों की दुनिया में अक्सर ऐसा होता है;
इन्हें निभाने वाला ही रोता है;
झुकना पड़े तो झुक जाना रिश्तों के लिए;
हर रिश्ता एक नाजुक समझौता होता है।
कह दो ज़माने से किसी रिश्ते में न बाँध मुझको ;
हम साथ रहेंगे मगर दरिया के किनारे बनकर!
कई रिश्तो को अजमाया है हमने;
कुछ पाया है पर बहुत गवाया है हमने;
हर उस शख्स ने रुलाया है;
जिसे भी इस दिल ने बसाया है हमने
kai rishto ko aajmaya hai hamne
kuch paya hai par bahut gawaya hai hamne
har us shaks ne rulaya hai
jise bhi is dil ne basaya hai hamne



दूर हो जाने से रिश्ते नहीं जाते ,
ना ही सिर्फ पास रहने से जुड़ जाते
ए नादान यह तो दिलों के बंधन हैं ;
इसीलिए हम एक दूसरे को भूल नहीं पाते
dur ho jaane se rihste nahhi jaaate
naa hi sirf paas rehnse se jud jaate
eee naadaan yah to dilo ke bandhan hai
isliye hum ek dusre ko bhul nahi paate