किसी भी इंसान की सोच थिंकिंग और उसका ऐटिटूड या नजरिया successful people को उनकी जिंदगी में कामयाब बनाती है।सभी लोगो को जीवन में कठिनाइयां और परेशानियां आती है लेकिन उस दौरान आपकी क्या सोच है और उस सोच के हिसाब से आप किस तरह से उस समय चीज़ो को करते है वह आपका भविष्य गढ़ता है
जब आपके हाथ में पैसा होता है तो केवल आप भूलते है की आप कौन है लेकिन जब आपके हाथ खाली होते है तो सम्पूर्ण संसार भूल जाता है की आप कौन है
अगर आप गरीब पैदा होते है तो आपकी गलती नहीं है लेकिन अगर आप गरीब मरते है तो ये आपकी गलती है

Bill Gates Inspirational Story of in Hindi -बिल गेट्स की कहानी
इस इंसान की motivational story कहानी प्रेरणा दायक इसलिए है क्यूंकि इसने सबकुछ एक आम इंसान की तरह किया है और आज भी करता जा रहा है। एक आम मिडिल क्लास परिवार में जन्मा यह बच्चा जिसको पढ़ने का बहुत शौक था लेकिन इसके साथ साथ उसमे प्रतिभा और मेहनत करने की जिद्द भी थी और उसके सिखने की लगन ने उसको बिल गेट्स बना दिया।
बिल गेट्स को पैसा कमाने के लिए और सबसे आमिर आदमी होने के लिए लोग काफी समय तक जानते रहे हैं. लेकिन वो आज के समय दुनिया के सबसे बड़े दानवीर हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति का 99.96 प्रतिशत दान में देने का फैसला किया है। यह मानव इतिहास में अब तक किया गया सबसे बड़ा दान है ।
Microsoft कंपनी के संस्थापक और दुनिया के सबसे धनी इंसान बिल गेट्स के मुताबिक आगे बढ़ने के लिए साइंस, इंजीनियरिंग और इकोनॉमिक्स की कम से कम मौलिक और काम चलने तक की जानकारी होना बहुत जरुरी है. आज के दौर में किसी भी आदमी के पास ये तीन चीजें हैं जो किसी इंसान को आमिर बनाती हैं
लिंक्डइन के एक्जक्यूटिव एडिटर डैनियल रोथ से बात करते हुए मिस्टर गेट्स ने बताया कि, ‘मेरा मानना है कि, साइंस, मैथेमैटिक्स स्किल्स और इकोनॉमिक्स की शुरुआती जानकारी बिल्कुल होनी चाहिए, यही वो चीजें होगीं जिनके लिए भविष्य में नौकरी की भारी संभावना रहेगी.’
Biography of Bill Gates in Hindi | बिल गेट्स का जीवन परिचय |
पूरा नाम (Name) | विलियम हेनरी गेट्स |
जन्म (Birthday) | 28 अक्टूबर, 1955, सीटल, वाशिंगटन, अमेरिका |
पिता (Father Name) | विलियम एच गेट्स |
माता (Mother Name) | मैरी मैक्सवल गेट्स |
पत्नी (Wife Name) | मेलिंडा गेट्स, 1994 |
बच्चे (Childrens Name) | रोरी जॉन गेट्स, जेनिफर कैथरीन गेट्स , फोवे अडले गेट्स |
Bill Gates History in Hindi- बिल गेट्स का शुरुआती जीवन एवं शिक्षा
बिल गेट्स 28 अक्टूबर, 1955 को अमेरिका के वाशिंगटन के सीटल में जन्में थे। उनके पिता विलियम एच गेट्स एक प्रसिद्ध वकील थे, जबिक उनकी मां मैरी मैक्सवेल निजी कंपनी की बोर्ड्स ऑफ डायरेक्टर्स में से एक थी। बिल गेट्स के अलावा उनकी दो बहनें भी थे।
Bill Gates Education in hindi- बिल गेट्स की शिक्षा
बिल गेट्स बचपन से पढ़ाकू, विलक्षण प्रतिभा के थे। वे घंटों घर में अकेले ही पढ़ा करते थे। इसके बाद साल 1968 में बिल गेट्स के माता-पिता ने उनका एडमिशन एक प्राइवेट स्कूल लेकसाइट स्कूल में करवा दिया।
पढ़ाकू होने की वजह से वह साइंस और मैथ्स में स्कूल के दिनों में महारथी थे .बिल गेट्स के स्कूल में बच्चों को जब कंप्यूटर चलाना सिखाया जा रहा था, तभी से उनकी दिलचस्पी कंप्यूटर की तरफ बढ़ने लगी और वे अपना ज्यादा से ज्यादा समय कंप्यूटर के साथ ही व्यतीत करने लगे।
इसके बाद बिल गेट्स ने महज 13 साल की छोटी सी उम्र में प्रोग्रामिंग पर अपनी कमांड तेज कर ली .बिल गेट्स अपने स्कूल के कंप्यूटर पर कुछ नया करने एवं प्रोग्रामिंग बनाते रहते थे। वहीं जब वे हाईस्कूल में पहुंचे तब उन्होंने स्कूल के पेरोल प्रणाली को कम्पूयटरीकृत कर दिया था।
History of Bill Gates in Hindi – बिल गेट्स का इतिहास
वहीं इसके बाद स्कूल में ही बिल गेट्स की मुलाकात पॉल एलन (Paul Allen) से हुई, जो कि उनसे सीनियर थे, पॉल की कम्यूटर में दिलचस्पी की वजह से दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए और अपने स्कूल के कम्यूटर कंपनी के सॉफ्टवेयर के साथ सीखने के मकसद से छेड़खानी करते रहते थे, जिसके बाद स्कूल में कम्यूटर कंपनी ने कुछ समय तक रोक लगा दी।
हालांकि, कुछ समय बाद बिल गेट्स और पॉल दोनों को फिर से स्कूल की लैब में जाने की परमिशन इस शर्त पर दी गई थी कि वे प्रोग्राम से सभी एरर को निकाल दे।
मात्र 17 वर्ष कि उम्र में उन्होंने अपने मित्र एलन के साथ मिलकर ट्राफ़- ओ- डाटा नामक एक उपक्रम बनाया जो इंटेल 8008 प्रोसेसर पर आधारित यातायात काउनटर (Traffic Counter) बनाने के लिए प्रयोग में लाया गया | बिल गेट्सको इस प्रोग्राम को बनाने के लिए $20,000 मिले थे, और यही उनकी पहली कमाई थी।
बिल गेट्स को यह एहसास हुआ कि समय द्वारा दिया गया यह जब उन्हें अपनी स्वयं कि कंपनी का आरम्भ करने का सबसे उत्तम अवसर है
Success Story of Microsoft in Hindi – माइक्रोसॉफ्ट की कामयाबी की कहानी
20 साल की उम्र में अपने दोस्त पॉल एलन के साथ मिलकर साल 1975 में माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी, हालांकि शुरुआत में यह माइक्रो-सॉफ्ट के नाम से जानी जाती थी।
उन्होंने शुरुआत में माइक्रोकंप्यूटर की मशहूर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ”बेसिक” नाम का प्रोग्राम बनाकर सफलता हासिल की और फिर इसके बाद कई अन्य कंपनी के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज एवं ऑपरेटिंग सिस्टम डेवलप करने लगे,जिसके चलते कुछ ही समय में उनकी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपनी पहचान बना ली।
इसके बाद साल 1980 में विश्व की सबसे बड़ी कंपनी में से एक IBM (इंटरनेशल बिजनेस ममशीन) ने माइक्रोसॉफ्ट से आईबीएम के नए पर्सनल कंप्यूटर के लिए बेसिक सॉफ्टवेयर बनाने की डील ऑफर की। इस डील के बाद बिल गेट्स की कंपनी ने आईबीएम के लिए PC Doc ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया।
बिल गेट्स ने 10 नवंबर, 1983 में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज की घोषणा की और फिर इसके दो साल बाद 1985 में अपना पहला माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया। इसके बाद कुछ ही सालों में दुनिया के सभी पर्सनल कम्यूटर ने उनके इस ऑपरेटिंग सिस्टम Windows ने अपना कब्जा कर लिया।
पर्सनल कम्यूटर के करीब 90 फीसदी शेयर विंडोज के नाम हो गए और वहीं उस दौरान माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर बिल गेट्स थे। जिसके चलते बिल गेट्स को काफी फायदा हुआ और 1987 में करीब 32 साल की उम्र में वे दुनिया के सबसे अमीर शख्सियत बन गए
Microsoft office launch in hindi – माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस” की शुरुआत
बिल गेट्स ने साल 1989 में ”माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस” की शुरुआत की। यह एक पैकेज की तरह था, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word), माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel) समेत कई सॉफ्टवेयर एक साथ ही सिस्टम में चलाए जा सकते थे।इसके चलते माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ने दुनिया के सभी पर्सनल कम्यूटर पर एकाधिकार कर नई कामयाबियों को हासिल किया।
सन् 1990 में इन्टरनेट का प्रचलन हुआ उस समय बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट में लगे हुए थे और माइक्रोसॉफ्ट के विकास में पूरा ध्यान दे रहे थे ताकि वे अपने उपभोक्ता को इन्टरनेट द्वारा अच्छा समाधान दे सके.
सन् 2000 में बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी में सीईओ (CEO) के पद से इस्तीफा तो दे दिया था मगर आज भी वे चेयरमैन के पद पर उपस्थित हैं| माइक्रोसॉफ्ट की कम्पनी में एक नया पद “चीफ सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट” बना लिया था.
Bill Gates Philanthropy in hindi – बिल गेट्स के दान पुन्य के काम
सन् 1999 में बिल गेट्स ने एम आई टी (MIT) कॉलेज को कंप्यूटर लैब बनाने के लिए 20 मिलियन डॉलर दान में दिए| जिस लैब का नाम “विलियम एच गेट्स बिल्डिंग” रखा गया.
Bill Gates and Melinda Gates Foundation – बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स का फाउंडेशन की शुरुआत
सन् 2000 में बिल गेट्स ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill and Melinda Gates Foundation) की नींव रखी जो कि विश्व का सबसे बड़ा Charitable Foundation है.
उनका यह फाउंडेशन ऐसी समस्याओं के लिए कोष दान में देता है.जो सरकार द्वारा नज़रअंदाज़ कर दी जाती थीं जैसे कि कृषि, कम प्रतिनिधित्व वाले अल्पसंख्यक समुदायों के लिये कॉलेज छात्रवृत्तियां, एड्स जैसी बीमारियों के निवारण हेतु, इत्यादि.
Bill Gates Unknown facts in hindi | बिल गेट्स की महत्वपूर्ण बातें |
- बिल गेट्स का बचपन का प्यारा नाम “ट्रे” था|
- बिल गेटस बचपन में ही अपने मित्रों आदि से कहा करते थे की वो अपनी 30 की उम्र तक मिलेनियर हो जायेंगे और जो की सच हुई वे 31 साल की उम्र में मिलेनियर बन चुके थे|
- सन् 1977 में न्यू मैक्सिको में लाइसेंस के बिना ही गाड़ी चलाने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था|
- बिल गेट्स को इस बात का दुःख था की उन्हें किसी अन्य देश की भाषा नहीं आती|
- फेसबुक के को-फाउन्डर मार्क से मिलने के बाद, पहली बार बिल गेट्स ने फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाया था इससे पहले वे सोशल मिडिया पर नहीं थे.
- यदि माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी असफल होती तो बिल गेट्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एक खोजकर्ता होते.
- बिल गेट्स ने अपने बच्चो को केवल 10 मिलियन डॉलर ही दिए हैं बस उसके बाद बची हुई संपत्ति नहीं दी जाएगी|
- बिल गेट्स की पसंदीदा किताब “बिजनेस एडवेंचर” है|
- सन् 2007 में HARVARD UNIVERSITY द्वारा बिल गेट्स को हौनर की डिग्री से सम्मानित किया गया|
Books by Bill Gates | बिल गेट्स की किताबें
उन्होंने दो किताबें भी लिखीं – The Road Ahead और Business @ The Speed of Thought|
इन्हे भी पढ़ें