Mobile phone Shayari | Phone shayari in hindi

Shayari on Mobile in Hindi

कमाल के तेरे नखरे, कमाल का तेरा स्टाइल है,
बात करने की तमीज नही, और हाथ में महंगा मोबाइल है.

आज के दौर में किसी से दुश्मनी हो,
तो उसे मोबाइल गिफ्ट कर दें.

बेटा को जिन्दगी दो मगर बाइक नहीं,
बेटी को शिक्षा दो मगर मोबाइल नहीं.

Advertisements

gf साथ हो तो रेस्टोरेंट का बिल
gf दूर हो तो मोबाइल का बिल
और gf हमेशा के लिए ही…

आपकी यादों को पेप्सी बना कर पिया करेंगे, व
क्त बेवक्त आपको बहुत मिस किया करेंगे,

मोबाइल शायरी

ख़ामोश है जमाना सारा…
चारो ओर बस मोबाइल का शोर है…!!..

इस से पहले की रात हो जाए,
क्यू ना एक मुलाक़ात हो जाए,

आँखें खोलो ईश्वर का नाम लो…
सांस लो ठंडी हवा का जाम लो…
फिर ज़रा मोबाइल हाथ मैं थाम लो……

अगर याद तुमको ना रहे अपना जन्मदिन,
चेक करते रहना यहीं अपने मोबाइल का इनबॉक्स हर दिन,

Mobile Funny shayari in hindi

मोबाइल में नहीं चला समय का पता।
देखते ही देखते पप्पू हो गया लापता।।

बना लिया मोहब्बत का झोंपड़ा
मोबाइल में लगी वह प्रियंका चोपड़ा।
जब आयी फिर सामने
दिल का कतरा कतरा रो पड़ा।।

जब से उसके मोबाइल में
यूज़ हुआ मेरा सिमकार्ड।
तब ही रात को सोते वक़्त
ख़त्म होता बॉडी का रिचार्ज।।

जब से मोबाइल हमने हाथ में पाला।
उसी वक्त उसने सेहत में डाका डाला।