Ignore Shayari ,Ignore Whatsapp Status ,Ignore Facebook Status – इस आर्टिकल में बेहतरीन नज़र अंदाज़ शायरी ,इग्नोर Status, Ignore Quotes, Ignore Images in Hindi ,नज़र अंदाज़ स्टेटस,नज़र अंदाज़ कोट्स इमेजेज आदि दिए हुए हैं. इसको पूरा जरूर पढ़े.
जब कोई किसी को इग्नोर करता है तो यह समझ पाना बड़ा मुश्किल हो जाता है. कि गलती किसकी है. प्यार में जब कोई किसी से हद से ज्यादा प्यार करता हैं. और दूसरा उसे धोखा देता है. तो उसे मजबूरी में उसे इग्नोर करना पड़ता हैं.
हमने उनसे मोहोब्बत का आगाज़ किया और उन्होंने हमसे नफरत का आरम्भ किया ,
हमने उन्हें प्यार से देखकर शुरुआत की और उन्होंने हमे नज़रअंदाज़ कर दिया।
Ignore Shayri in Hindi
ऐसा नहीं है की मैं अब उन्हें और नहीं चाहता,
उनका मुझे यूँ अनदेखा करना हम से और देखा नहीं जाता।
ignore shayari
अब यूँ ना जा मेरे मोहब्बत को अनदेखा कर, मेरी जबान झूठी लग रही है
तो कम से कम एक दफा तो इन सच्ची आँखों में देखा कर।
ignore shayari in hindi 2 lines
जब से मेरी चाहत मेरा मतवालापन उसे बोर करने लगी है,
तब से मेरी चाहत तुझे चाहकर भी इग्नोर करने लगी है।

ignore shayari in hindi font
ऐसा नहीं है हमने पहले नहीं देखा उन्हें यूँ धोका देते,
पर मोहब्बत ने उसे अनदेखा कर कहा चल छोड़ एक और मौका देदे।
ignore status in hindi 2 line
ज़िन्दगी जीने का कुछ यूँ अंदाज़ कीजिए, जिनकी नज़र में खटकते हैं आप ऐसे लोगों को नज़रअंदाज़ कीजिए।
हमे ज़ख्म देकर उसने हम से हमारा हालचाल पूछा,
दिल ने दिल से कहा वाह जनाब क्या सवाल पूछा।
ignore shayari status in hindi
जो आपकी खूबियां छोड़ आपकी कमियों पर गौर करें,
बेहतर यही होगा की आप उन्हें Ignore करें।
जब ज़िन्दगी में मुसीबतों के मुकाम आते हैं,
अपने उस वक़्त औरो से ज्यादा काम आ जाते हैं।
ignore shayari for friend
देखा है सब ने मुझे गहरे गम में चूर होते हुए,
मदद न मांग लूँ इस वजह से कोई मेरा हाल नहीं पूछता।
Ignore Shayri In Hindi Status
ना जाने ऐसा क्या गुन्हा किया है मैंने
की मेरे अपनों को जब भी मैं ज़ख्म दिखाता हूँ
तो वो अनदेखा कर देते हैं और
जब भी अपने गम सुनाऊँ तो वो अनसुना कर देते हैं।
आज कर ले मुझे नज़रअंदाज़ सामने से आता देख कर,
जब मेरा वक़्त आएगा तब आवाज़ भी दोगे तो मूड कर नहीं देखूँगा।
ऐसा नहीं की उसने मुझे आज नहीं देखा
बस नफरत की वजह से उसने मेरी और नहीं देखा ।
उनकी गलतियां नज़रअंदाज़ कर मैं उन्हें मौके देता रहा, वो मुझे नासमझ समझ प्यार के नाम पर धोके देता रहा।

इग्नोर शायरी
ये हवस की मोहब्बतें है साहब
यहाँ सच्चे दिल को नज़रअंदाज़ कर झूठे चेहरे को प्यार मिलता है।
हमे गम दे कर वो हम से नाराज़ हो गए,
हम भी खुदको भुला कर उनसे माफ़ी मांगने लगे।
हमेशा हमारा चेहरा देखते हो कभी हमारे दिल पर भी गौर कर लो,
कभी तो मोहोब्बत की सोचो कभी तो हवस को इग्नोर कर लो।
किसी को इतना भी अनदेखा मत करो की
उसे तेरे परछाई भर से नफरत हो जाए।
ignore status in hindi images
नहीं देखा जाता मुझसे जब तुम मुझे नजरअंदाज़ करते हो,
हमारे साथ सो कर जब अंगड़ाई तुम कहीं और भरते हो।
इग्नोर शायरी
ये कह कर वो मेरे Messages को Ignore करता है, की मेरा यूँ बेफिज़ूल इश्क़ की बातें करना उसे अब Bore करता है।
मेरे चाहने वाले ने मेरे बुरे वक़्त में मुझे ऐसे Ignore किया जैसे वो मुझे जानते तक नहीं।
Ignore Shayri In Hindi
चाहत की शुरुवात हुई थी जब हम दोनों एक दूसरे को देखते रह गए थे
इश्क ख़त्म हुआ उस दिन जब दोनों ने एक दूसरे को अनदेखा कर दिया।
जब आज तुमने मुझे अनदेखा कर दिया तब जा कर मुझे समझ आया की वो जो आज तक तुमने मुझे प्यार दिखाया था वो बस।
वो जो मुझे देखना भी नहीं चाहते है वो मुझे अचानक चाहते हैं जब उन्हें काम आते हैं।
ignore sad shayari in hindi
तेरा मुझे नज़रअंदाज़ करने से कुछ नहीं बदला,
देख बादल भी वही है ये रात भी वही हैं और चाँद भी वही है।

Ignore Sad Shayari In Hindi
नहीं चाहते तो बताया भी करो, यूँ नजर अंदाज़ कर हमे ऐसे सताया मत करो।
पहले जो मेरी एक झलक पे मरते थे आज मुझे देख कर मरने लगते हैं।
एक कड़वा सच जान लेना ज़िन्दगी का लोग तुमसे काम होने पर ही तुम्हे गले लगाते हैं वरना तुम्हारे चेहरे के सामने आने के बावजूद भी मुँह तक नहीं लगाते।
अगर दुनिया तक अपनी आवाज़ पहुंचाना चाहते हो तो इन दुनिया वालों की बातों को ज़रा कम सुना करो।
ignore sad shayari in hindi
फिर बस तन्हाई ही तुम्हारे दर्द की दवा हो जाएगी, मैं जो Ignore करने पर आया तो सारा टशन हवा हो जाएगी।
जिनका हमे देखे बिना दिन नहीं होता था,
आज हमे रास्ते में सरेआम अनदेखा कर रहे हैं ।
ये जो अकड़ है तुम्हारी हमे अनदेखा करने की,
ये तब कहाँ चली जाती है जब तुम्हे मेरी ज़रुरत पड़ती है।
एक बात समझ लो अगर इस दुनिया में जीना है तो,
तुम तब तक ही ज़रूरी हो जब तक उन्हें तुम्हारी ज़रुरत है।
अनजान तो तब भी थे अनजान तो आज भी हैं, बस फ़र्क़ इतना है ,तब तुम मुझे जानती नहीं थी और आज जान बूझकर अनजान बनती हो।
कुछ यूँ बदला है की पहले मुझे देखे बिना तुम्हारी सुबह नहीं होती थी,
और अब कई रातें बीत जाती हैं पर तुम मुझे देखने नहीं आती।
ना जाने क्यों वो अब हमें इतना नजरअंदाज करने लगे हैं,
लगता हैं शायद वो अब किसी और से प्यार करने लगे हैं।
जितना चाहे उतना नजरअंदाज कर लीजिये हमें,
पर एक बात याद रखना एक दिन इसी चेहरे को देखने के लिए तरस जाएँगी आप।
Ignore Shayari In Hindi 2 Lines
जानता हूँ मैं की मुझसे गलती हुई है,
पर मुझे इस तरह नजरअंदाज कर इतनी बड़ी सजा तो मत दे।
पता नहीं इस दिल को क्या हो रखा है, ये चाहता उसे है जिसने इसे नजरअंदाज कर रखा है।
आज के जमाने में लोग ना जाने ऐसा क्यों करते है,
किसी शक्श से मतलब पूरा होते ही वह फिर उसे नजरअंदाज करते है।
अपनी जिंदगी में हमेशा एक बात याद रखना,
जो लोग तुम्हे दिल से चाहते है उन्हें भूलकर भी कभी नजरंअदाज मत करना।
जिस सक्श के दिल में सिर्फ मतलब पूरा करने की भावना हो,
उस इंसान को तुम हमेशा नजर अंदाज़ करो।
जिन्दगी आसान नही होती है इसे आसान बनाना पड़ता है,
कुछ को नजरअंदाज करके कुछ को बर्दास्त करके।
मेरा दिल उस दिन सबसे ज्यादा रोया था
जिस दिन तूने इसे बड़ी शिद्दत से नजरअंदाज किया था।
दिल ही दिल में आज भी वो मुझसे इश्क करता है,
गैरों के कहने पर वो मुझे नजरअंदाज करता है।
जिसने सच्चे मोहब्बत को इग्नोर कर दिया,
उसने अपने दामन में सिर्फ दर्द भर लिया।
तुम क्या समझोगी कितनी सिद्दत से मैंने मोहब्बत की,
नजरअंदाज करके जिंदगी भर के लिए गम की सजा दी।
इग्नोर करके वो हमारा दिल दुखाते हैं,
सामने से दिल पर खंजर क्यों नहीं मारते
मेरे अंदर एक बहुत खास खूबी हैं जो लोग मेरे लायक नहीं होते
उन्हें में हमेशा नजरअंदाज करना ही बेहतर समझता हूँ।