संसार में नीति, नियति, वेद, शास्त्र ओर ब्रह्म सबके जानने वाले मिल सकते है, परन्तु अपने अज्ञान के जानने वाले मनुष्य विरले ही हैं.
अज्ञान अंधकार-स्वरूप है. दीया बुझाकर भागने वाला यही समझता है कि दूसरे उसे देख नहीं सकते, तो उसे यह भी समझ रखना चाहिए कि वह ठोकर खाकर गिर भी सकता है.
रामचन्द्र शुक्ल

अज्ञानी के लिए मौन से श्रेष्ठ कुछ नहीं और यदि यह युक्ति वह समझ ले तो अज्ञानी न रहे.
-शेख सादी
तुम अज्ञानी मत बनो, ज्ञानी बनो. संसार-भावना को त्याग दो.
-महापनिषद्
दस प्रकार के लोग धर्म के तत्त्व को नहीं जानते,उनके नाम सुनो-नशे में मतवाला, असावधान, पागल, थका हुआ, क्रोधी, भूखा, जल्दबाज, लोभी, भयभीत और कामी.
-वेदव्यास
सभी मनुष्य मोहवश दुःख देने वाली आशाओं में बंधे हुए और दोपरूपी झाड़ों में अटके हुए मृगों के समान जन्म रूपी जंगल में भटक रहे हैं.
-योगवासिष्ठ
ज्ञानी पर सुविचार
ज्ञान-प्राप्ति पर सुविचार
ज्ञान पर अनमोल वचन
यह संसार रूपी प्रवाह अज्ञानी के प्रमाद से ही चल रहा है. अज्ञानी को ही घोर दुःख और सुख होते हैं.
– योगवासिष्ठ
अज्ञान की निवृत्ति में ज्ञान ही समर्थ है, कर्म नहीं, क्योंकि उसका अज्ञान से विरोध नहीं है और अज्ञान की निवृत्ति हुए बिना राग-द्वेष का भी अभाव नहीं हो सकता.
– शंकराचार्य
दुखों में अज्ञान-दुःख सबसे बड़ा दुःख है.
अज्ञान किसके उपहास का कारण नही बनता.
-सोमदेव
शत्रु, मित्र, उदासीन, मध्यस्थ, संन्यासी तथा गुरू को जो मन्दात्मा नहीं जानता वह सब जगह विनाश को प्राप्त होता है.
चाहे सैकड़ों सूर्य उदित हों, चाहे सैकड़ों चन्द्रमा, अन्तः करण का अंधकार विद्वानों के वचनों के बिना नष्ट नहीं होता.
परपीड़ा में लगे हुए अज्ञानी जीव अन्धकार से अन्धकार की ओर जा रहे है.
-सूत्रकृतांग
अज्ञानी साधक जब कभी असत्य विचारों को सुन लेता है, तो उन्ही में उलझ कर रह जाता है.
-आचारांग
अज्ञानी का संग नही करना चाहिए.
-आचारांग
यह समझ लो कि जगत् अज्ञान तथा मोह ही अहित ओर दुःख करने वाला है.
-आचारांग
अज्ञानी सदैव सुस्त रहते है और ज्ञानी सदैव जागते रहते है.
जितने भी अज्ञानी-तत्त्ववोधहीन पुरूष हैं, वे सब दुःख के पात्र हैं. इस अनंत सागर में वे मूढ़ प्राणी बार-बार विनाश को प्राप्त होते रहते हैं।
-उत्तराध्ययन
अज्ञानीयों का संसार लम्बा होता है, उन्हें बार-बार रोना पड़ता है.
मुल्ला और मशालची दोनों एक ही मत के हैं औरों को तो ये प्रकाश देते हैं और स्वयं अंधकार में फँसे रहते हैं.
-बुल्लेशाह
अन्धे की लाठी पकड़ने वाला अन्धा हो तो दोनो ही गड्ढे में गिरते हैं।
-तुकाराम
अनपढ अज्ञानी होता हैं.
मोह सबका मूल है. मोह रूपी अंधकार में डूबे अज्ञानी, बुद्धि रूपी दीपक को दिखाने पर भी देख नही सकते हैं.
– नारायण
बुरे व्यसनों में मग्न अन्धों से दोस्ती करना अज्ञानता है.
-तिरूपति वेकटकवुलु
कटने वाले पेड़ पर अज्ञानी पक्षी अपना घोसंला बना रहा है.
अनेक विद्याओं का अध्ययन करके भी जो समाज के साथ मिलकर आचरण-युक्त जीवन व्यतीत करना नहीं जानते,वे अज्ञानी ही समझे जायेगे.
-विरूवल्लुवर
किसी विषय में अधूरे ज्ञान से अच्छा है उस विषय में अज्ञान.
– साइरस

अज्ञान मस्तिष्क की रात्रि है परन्तु ऐसी रात्रि है जिसमें न चन्द्रमा है न तारा.
-कन्फ़्यूशियस
न जानना बुरा है परन्तु न जानने की इच्छा करना अधिक बुरा है.
खाली दिमाग होने की अपेक्षा खाली बटुआ होना अधिक अच्छा है.
-जर्मन लोकोक्ति
जहाँ अज्ञान है वहाँ दुःख आकर ही रहेगा.
-श्री अरविन्द
अज्ञानी होना भगवान का शाप है.
-शेक्सपियर
अज्ञान के अतिरिक्त कोई अन्धकार है ही नही.
-शेक्सपियर
यह बोध कि तुम अज्ञानी हो, ज्ञान की ओर एक बड़ा पग है.
-डिजरायली
“तथ्यों की अनदेखी नहीं होती क्योंकि वे नजरअंदाज कर दिए जाते हैं।”ऐलडस हक्सले
“हमारे पुस्तकालयों की लागत जो भी हो, एक अज्ञानी राष्ट्र की तुलना में कीमत सस्ती है।”वाल्टर क्रोंकाइट
दुनिया में कुछ भी गंभीर अज्ञानता और ईमानदार मूर्खता से ज्यादा खतरनाक नहीं है।”मार्टिन लूथर किंग जूनियर।

“
“अज्ञानी होना इतना शर्म की बात नहीं है, जितना कि सीखने के लिए तैयार नहीं होना।”बेंजामिन फ्रैंकलिन
“हम सभी कैटरपिलर को मारते हैं, फिर शिकायत करते हैं कि कोई तितलियां नहीं हैं।”जॉन मार्सडेन,
“,
“शिक्षा अज्ञानता की एक प्रणाली है।”नोम चौमस्की,
“अज्ञानता भय का जनक है।”हरमन मेलविल
अगर आपको लगता है कि शिक्षा महँगी है, तो जहालत आज़मा कर देखें।”रॉबर्ट ओर्बेन
,
“हर किसी में हास्य की भावना होती है। यदि आप चुटकुलों पर नहीं हंसते हैं, तो आप शायद राय पर हंसते हैं। “क्रिस जामी
“
कुछ भी ऐसा नहीं है जिस पर हमें कम से कम इतना विश्वास हो।”मिशेल डी मोंटेन्यू
“वह बहुत अज्ञानी होना चाहिए क्योंकि वह हर सवाल का जवाब देता है जो उसने पूछा है।”वोल्टेयर

“केवल जीत जो कोई पछतावा नहीं छोड़ती हैं, वे अज्ञानता पर प्राप्त होती हैं।”नेपोलियन बोनापार्ट
“अज्ञानता मूर्खता नहीं है, लेकिन यह भी हो सकता है। और मुझे बेवकूफ महसूस करना पसंद नहीं है। ”लोइस मैकमास्टर बुजोल्ड
“पूर्वाग्रह अज्ञानता का एक उत्पाद है जो परंपरा की बाधाओं के पीछे छिपा है।”जैस्पर फोर्डे
“अज्ञानता और शक्ति और गर्व एक घातक मिश्रण है, आप जानते हैं।”
- रॉबर्ट फुलघम
“अज्ञानता में अंतिम शब्द वह आदमी है जो किसी जानवर या पौधे के बारे में कहता है: ‘यह क्या अच्छा है?”एल्डो लियोपोल्ड
अज्ञानता शराब की तरह एक बहुत कुछ है: जितना अधिक आपके पास है, उतना ही कम आप पर इसका प्रभाव देखने में सक्षम है।”जय बयल्समा
“अज्ञानता, जैसा कि वे कहते हैं, आमतौर पर घातक है, लेकिन कभी-कभी यह आनंदित हो सकता है।”इयोन कोल्फर

“20 वीं सदी के विज्ञान की सभी उपलब्धियों में सबसे बड़ी मानव अज्ञानता की खोज है” लुईस थॉमस
“सबसे बड़ी लड़ाई अज्ञानता के खिलाफ युद्ध है।” मुस्तफा केमल अतातुर्क
“मैं पाप को क्षमा करने और अज्ञान को छुड़ाने में विश्वास करता हूं।” अदलाई ई। स्टीवेन्सन I
“जब तक हम खुद को जानना नहीं सीखते, तब तक हम खुद को नष्ट करने के खतरे को चलाते हैं।” जा ए। जहाँनेस,
साहस का सबसे छोटा मार्ग पूर्ण अज्ञानता है। ” डैन सिमंस,
“प्रशंसा अज्ञानता की बेटी है।” थॉमस फुलर
“संगति के लिए आपको उतना ही अज्ञानी होना चाहिए जितना कि आप एक साल पहले थे।”बर्नार्ड बेरेनसन
“अज्ञानता अंततः उन लोगों का सबसे खराब दुश्मन है जो मुक्त होना चाहते हैं।” जोनाथन हेनेसी
“मुझे लगता है कि हम सबसे अच्छा सूचित समाज बनने का जोखिम उठाते हैं जो कभी भी अज्ञानता से मर गया है।” रूबेन ब्लेड्स

“मुझे संदेह है कि जीवन का अधिकांश भाग ऐसा ही है। हम शायद ही कभी देखते हैं कि हमारी आँखों के सबसे करीब क्या है। ” – जैक व्हाईट