बदलती जीवन शैली बन सकती है बीमारी का बड़ा कारण
देर रात तक काम , खाने की खराब आदतों का जल्द कर लो निवारण
हम करते कोई ना व्यायाम और लेते अत्यधिक तनाव,
संडे में कभी होता हल्का सा जाम और दे देते शरीर को घाव

गलत हैबिट्स ही काफी है सेहतमंद को बीमार करने के लिए, स्वास्थ्य बीमा पर्याप्त हैं इन स्थितियों से सुरक्षित होने के लिए
स्वयं को महत्व देना भी अत्यधिक जरूरी है
हेल्थ इन्शुरन्स बिना जीवन में शान्ति अधूरी है
खुद को सुरक्षित करने की बजाए
हम चीजें इकट्ठा करते और पीते मीठी गाढ़ी चाय
खुद को आखिर में रखने का फैसला करते हैं,
बीमारी आने पर रोना गाना करने से भी नहीं डरते हैं



घर और कार की मरम्मत बेहद महंगी होती है
, किसी अशुभ दुर्घटना में खुद की मरम्मत किधर होती है ?
खुद को सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य बीमा अति जरूरी है।
यह जीवन एक एक महत्वपूर्ण काम और एक मज़बूरी है
इलाज से बेहतर है परहेज व सावधानी
खाने पिने पर ध्यान दीजिये बनिए थोड़े दानी
चिकित्सा खर्च में मदद के लिए स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी ले लीजिये ।
थोड़ा कुछ चीज़ों के प्रति अनुशाशन का परिचय खुद को दीजिये



गंभीर बीमारियों के बारे में जानकारी लीजिये
कर सालाना स्वास्थ्य जांच कराएं और बच्चो को थोड़ा टाइम दीजिये
जरूरी है कि आप शुरू से ही सावधानी बरतें
अगर चूक हो भी जाए, तो स्वास्थ्य बीमा की रकम भर दे