Blood donation quotes in hindi | रक्तदान

rakt daan slogan

जब कोई देता है तो कोई अन्य व्यक्ति जीता है। मानव रक्त का कोई भी अन्य विकल्प नहीं है।”

वे नौजवान सौभाग्य वाले हैं जो अपने रक्त से किसी को नई जिंदगी दे सकते हैं – रक्तदान करें और किसी की जिंदगी बचा ले।”

रक्त दान से जीवन और मृत्यु के बीच मे अन्तर आ जाता है। “

Advertisements

इस दुनिया मे बहुत सी चीजे इंतजार कर सकती हैं लेकिन एक मरते हुऐ रोगी के लिए रक्त की जरूरत इंतजार नहीं कर सकती है।”

” आज जो रक्तआप दान कर रहे हैं वह आपके भविष्य के लिए किया गया आपका इन्वेस्टमेंट ही है।”

” रक्तदान आपके लिए चंद मिनट हो सकता है लेकिन किसी और के लिए यह उसकी पूरी जिंदगी है।”

रक्तदान पर अनमोल विचार

किसी की जिंदगी बचाने के लिए आपको किसी मेडिकल डिग्री की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ मानवता की डिग्री चाहिए होती है। रक्तदान करें और किसी की जिंदगी बचाएं।”

खून की कुछ बूंदे किसी के लिए खुशियों का सागर बन सकती हैं।”

इस दुनिया मे बहुत सारी चीज़े हैं जो इंतजार नहीं कर सकती है, लेकिन किसी मरते हुए इंसान को रक्तदान करना रुक नहीं सकता।”

” तैरना ना जानते हुए भी आप किसी की जान बचा सकते हैं। “

”किसी मरते हुए व्यक्ति को बचाने के लिए रक्तदान करें। “

” जिंदगी के आनन्द को साझा करें ;रक्तदान करके किसी बच्चे को जिंदगी दे सकते हैं।

जब कोई दान करता है तो किसी को जिंदगी मिलती है। मानव रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं हो सकता है।”

” गौरव की खुशी को साझा करिए। जब आप रक्तदान का तोहफा किसी को देते हैं तो आपको खुशी का एहसास होता है। “

blood donation hindi quotes

” किसी की जिंदगी बचाने के वक़्त रक्त लाल सोने जितना कीमती होता है।”

blood donation quotation,
blood donation slogan in hindi,
blood donation information in hindi,

” आपको रक्तदान करने के लिए किसी के परिवार का सदस्य होना जरूरी नहीं है।”

” यह याद रखिए कि वे लोग सबसे खुश नहीं होते हैं जिन्हें ज्यादा मिल रहा है, बल्कि वे लोग होते हैं जो ज्यादा देते हैं। “- एच जैक्सन ब्राउन जूनियर

” जो सबसे अच्छा खून है वो कभी किसी मुर्ख द्वारा या मच्छर द्वारा चूसा जाता है। ” – ऑस्टिन ओ’ मैले

आप अपने आज को नहीं जी रहे, जब तक कि आपने किसी के लिए ऐसा कुछ नहीं किया हो, जो आपको यह वापस ना चुका पाए।” – जॉन बनयान

” उस प्यार से पोषित होना आप सीख रहे हो जो आपने दिया है, ना कि जो आपने दिया है उसके एवज मे मिले प्यार को साबित करने के लिए।” – मैट कहन

”मैं 1980 से ही रक्तदान से जुड़ी हुई हूं क्योंकि इसकी घोर आवश्यकता है। ” – डॉना रीड

दान करना एकजुटता का सबसे बेहतर उदाहरण है। आपके कार्य आपके शब्दों से ज्यादा प्रभावित करते हैं।” – इब्राहिम हूपर

” मेरा मानना है कि किसी की मदद करने के लिए बहुत ज्यादा दान करने की जरूरत नहीं होती है, बस आपको छोटे छोटे कुछ दान करने चाहिए। “- हना टेटेर

” जो तोहफा आप दे सकते हो वह आपका एक छोटा सा हिस्सा है।” – राल्फ वाल्डो इमर्सन