Blood Donation Quotes In Hindi
रक्तदान कीजिये क्योकि आप भी किसी के जीवन का एक जरिया बन सकते हैं।
रक्तदान-जीवनदान
रक्तदान एक खुबसूरत एहसास है।
आपको रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती हैं। रक्तदान के लिए तो एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती हैं।
वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता हैं।
रक्तदान करके देखो अच्छा लगता हैं।
जाना चाहते हो अगर किसी के दिल मे, तो एक ही रास्ता हैं, वो है रक्तदान करके।
आपका रक्तदान किसी के लिए वरदान साबित होगा।
आपका रक्तदान लेने वाले को जीवन भर याद रहेगा।

अगर आप मरने के बाद भी जिंदा रहना चाहते हैं तो रक्तदान कीजिए।
युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान से कोई नुकसान नहीं है लेकिन बीमार के लिए रक्तदान नए जीवन की आशा है। इसलिए उसके जीवन को वापस देने के लिए रक्तदान अवश्य करें।
आज का रक्तदाता कल के लिए प्राप्त-कर्ता भी हो सकता है इसलिए रक्तदान जरूर करे।
मैं 100 साल जियूँ या ना जियूँ। लेकिन अपने जीवन काल में 100 बार रक्तदान करके हजारों दिलों पर राज जरूर करना चाहूंगा।
दीजिये मौका अपने खून को किसी की रगों में बहने का, यही लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का।
अगर आपके चंद मीठे बोलों से भी किसी का रक्त बढ़ता है तो यह भी रक्तदान ही है।
अगर आज आप को अवसर मिला है तो रक्तदान जरूर करें। यह मौका हाथ से ना जाने दें।
जीवन की रक्षा के लिए रक्त एक तरह का लाल सोना हैं।
आपके रक्तदान से वह रक्त पाने वालो में एक दिन कोई व्यक्ति आपका करीबी रिश्तेदार, मित्र, प्रिय या खुद आप भी हो सकते है।
रक्तदान कीजिए और हमेशा किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट के रूप में जीवित रहिये।
“किसी की जिंदगी बचाने से ज्यादा आंनद और किसी बात में नहीं है।
“एक माँ के आंसू भी उसके बच्चे की जिंदगी नहीं बचा सकते हैं, लेकिन आप उसे खून देकर बचा सकते हैं।”
मूर्खों और मच्छरों को अपना खून मत चूसने दीजिए ; इसे अच्छे काम मे लगाए। रक्तदान करे और किसी की जान बचाए। “



”जो रक्त आप दान करते हो वो किसी और की जिंदगी जीने का एक दूसरा मौका देता है। किसी दिन वह व्यक्ति आपका खास परिजन, दोस्त या प्रिय या आप खुद भी हो सकते हैं।”
अगर आप रक्त दान करते हैं तो आप कहीं पर किसी के हीरो बन चुके हैं, जिसने आपके द्वारा दिया गया जिंदगी का ये तोहफा प्राप्त किया है। “
अगर आप रक्त दान करते हैं तो यह हमेशा सर्कुलेट करता रहेगा। “
आपके एक बार खून देने से तीन जिंदगियां बच सकती हैं ; आपके एक कार्य से लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ सकती है।”
खून देने के लिए ना ही आपको अतिरिक्त खाने या शक्ति की आवश्यकता होती है और आप एक जिंदगी भी बचा सकते हैं।”
नौजवान और स्वस्थ लोगों को इससे कोई नुकसान नहीं होगा। बीमार लोगों को इससे जिंदगी की उम्मीद मिलती है। किसी को उसकी जिंदगी वापस लौटाने के लिए रक्तदान करें।”
आपकी जिंदगी के पांच मिनट + आपका 350 मिली रक्त = एक जिंदगी बचाई गई।”



रक्तदान करने से आपका कुछ नुकसान नहीं होगा लेकिन आप किसी की जिंदगी बचा सकेंगे। “
क्या आपको लगता है कि आप किसी के लिए कुछ कर नहीं पा रहे हैं? आपके पास सभी संसाधनों मे से सबसे कीमती है कि आप अपना रक्तदान करके किसी की जिंदगी बचा सकते हैं। कोई व्यक्ति जिसे इसकी जरूरत है उसके साथ आप जिंदगी का यह अनमोल तोहफ़ा साझा कर सकते हैं।”
जब कोई व्यक्ति रक्तदान करने के फॉर्म पर साईन करता है तो वह किसी की जिंदगी के लिए सिग्नेचर कर रहा होता है।”
जब कोई देता है तो कोई अन्य व्यक्ति जीता है। मानव रक्त का कोई भी अन्य विकल्प नहीं है।”
वे नौजवान सौभाग्य वाले हैं जो अपने रक्त से किसी को नई जिंदगी दे सकते हैं – रक्तदान करें और किसी की जिंदगी बचा ले।”
रक्तदान से जीवन और मृत्यु के बीच मे अन्तर आ जाता है। “
इस दुनिया मे बहुत सी चीजे इंतजार कर सकती हैं लेकिन एक मरते हुऐ रोगी के लिए रक्त की जरूरत इंतजार नहीं कर सकती है।”
” आज जो रक्तआप दान कर रहे हैं वह आपके भविष्य के लिए किया गया आपका इन्वेस्टमेंट ही है।”
” रक्तदान आपके लिए चंद मिनट हो सकता है लेकिन किसी और के लिए यह उसकी पूरी जिंदगी है।”
किसी की जिंदगी बचाने के लिए आपको किसी मेडिकल डिग्री की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ मानवता की डिग्री चाहिए होती है। रक्तदान करें और किसी की जिंदगी बचाएं।”



आपकी खून की कुछ बूंदे किसी के लिए खुशियों का सागर बन सकती हैं।”
इस दुनिया मे बहुत सारी चीज़े हैं जो इंतजार नहीं कर सकती है, लेकिन किसी मरते हुए इंसान को रक्तदान करना रुक नहीं सकता।”
” आप तैरना ना जानते हुए भी किसी की जान बचा सकते हैं। “
”किसी मरते हुए व्यक्ति को बचाने के लिए रक्तदान करें। “
” जिंदगी के आनन्द को साझा करें ;रक्तदान करके किसी बच्चे को जिंदगी दे सकते हैं।
जब कोई दान करता है तो किसी को जिंदगी मिलती है। मानव रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं हो सकता है।”
” गौरव की खुशी को साझा करिए। जब आप रक्तदान का तोहफा किसी को देते हैं तो आपको खुशी का एहसास होता है। “
” किसी की जिंदगी बचाने के वक़्त रक्त लाल सोने जितना कीमती होता है।”



” आपको रक्तदान करने के लिए किसी के परिवार का सदस्य होना जरूरी नहीं है।”
” यह याद रखिए कि वे लोग सबसे खुश नहीं होते हैं जिन्हें ज्यादा मिल रहा है, बल्कि वे लोग होते हैं जो ज्यादा देते हैं। “- एच जैक्सन ब्राउन जूनियर
” जो सबसे अच्छा खून है वो कभी किसी मुर्ख द्वारा या मच्छर द्वारा चूसा जाता है। ” – ऑस्टिन ओ’ मैले
आप अपने आज को नहीं जी रहे, जब तक कि आपने किसी के लिए ऐसा कुछ नहीं किया हो, जो आपको यह वापस ना चुका पाए।” – जॉन बनयान
” आप उस प्यार से पोषित होना सीख रहे हो जो आपने दिया है, ना कि जो आपने दिया है उसके एवज मे मिले प्यार को साबित करने के लिए।” – मैट कहन
”मैं 1980 से ही रक्तदान से जुड़ी हुई हूं क्योंकि इसकी घोर आवश्यकता है। ” – डॉना रीड
दान करना एकजुटता का सबसे बेहतर उदाहरण है। आपके कार्य आपके शब्दों से ज्यादा प्रभावित करते हैं।” – इब्राहिम हूपर



” मेरा मानना है कि किसी की मदद करने के लिए बहुत ज्यादा दान करने की जरूरत नहीं होती है, बस आपको छोटे छोटे कुछ दान करने चाहिए। “- हना टेटेर
” जो तोहफा आप दे सकते हो वह आपका एक छोटा सा हिस्सा है।” – राल्फ वाल्डो इमर्सन
”इससे फर्क़ नहीं पड़ता कि हम कितना ज्यादा दान करते हैं ; फर्क़ इससे पड़ता है कि हम जो दान कर रहे हैं क्या वो वास्तव मे अर्थपूर्ण है। इस अर्थपूर्ण को परिभाषित कैसे करें? इस बात को इतिहास और समाज पर छोड़ देना चाहिए।” – रॉनी चान
“मेरा उद्देश्य अधिक से अधिक रक्त दान करने वालों की आवश्यकता के लिए जागरूकता फैलाना है। ” – निकी टेलर
” आप इसलिए महत्वपूर्ण नहीं हो कि आप कितना अधिक जीते हो, आप इसलिए महत्वपूर्ण हो कि आप कितने प्रभावी रूप से जीते हो।” – माइलस मूनरो
” सबसे पहला और ऊंचा नियम मनुष्य से मनुष्य के प्यार का होना चाहिए। होमो होमिनी ड्यूश इस्ट – यह ही सबसे महान व्यावहारिक कथन है, यह ही इस दुनिया के इतिहास का टर्निंग पॉइंट है।” – लुडविग फेरबक
”हम जो भी प्राप्त करते हैं, उससे अपना जीवन गुजारते हैं, लेकिन जो हम दान करते हैं उससे हम किसी की जिंदगी बनाते हैं।” – विंस्टन चर्चिल
” कार्य इस तरह से करो कि उससे कोई अन्तर आए। और उससे अन्तर आएगा।” – विलियम जेम्स
”आपके जीवन का मूल्य आपकी सम्पत्ति से नहीं बल्कि आपके द्वारा दिए गए दान से आंका जाएगा। – देबाशीष मृद
”एक मनुष्य का मूल्य इसमे होता है कि वह कितना दान करता है ना कि इसमे की वह कितना ले पाने मेें सक्षम है।” – अल्बर्ट आइंस्टीन



”आपके दिल के लिए इससे अच्छी एक्सर साइज और कोई नहीं हो सकती है जब आप नीचे झुकते हैं और लोगों को ऊपर उठाते हैं।” – जॉन होम्स
जब आप अपनी सम्पत्ति मे से कुछ देते हो, तो बहुत कम देते हो। लेकिन वास्तव मे जब आप खुद को देते हो, सही मायने मे आप तब ही दान करते हो।” – खलील गिब्रन
”दान करने को एक कर्तव्य के रूप में नहीं बल्कि एक विशेष अधिकार के रूप में देखा जाना चाहिए।” – जॉन डी. रॉक फेलर जूनियर
”हम सिर्फ अपने लिए नहीं जी सकते हैं। हम अपने बाकी साथियों से हज़ारों रेशों के माध्यम से जुड़े हुए हैं। “- हरमन मेलविलो
लेने से बेहतर देना होता है क्योंकि देने से ही लेने की प्रक्रिया शुरू होती है। ” – जिम रोहन
कभी भी दान करने से कोई व्यक्ति गरीब नहीं हो गया है।” – एनी फ्रैंक
कोई भी खून दे सकता है ”
“सत्ता में वापस जीवन लाओ। रक्तदान को अपनी जिम्मेदारी बनाएं ”
“एक सिंगल पिंट से तीन लोगों की जान बच सकती है, एक ही इशारा एक लाख मुस्कुराहट पैदा कर सकता है”
हम जो प्राप्त करते हैं, उसी से हम जीवन बनाते हैं। हम जो देते हैं उसके द्वारा एक जीवन बनाते हैं।” – विंस्टन चर्चिल
“मेरे पास रक्त, शौचालय, आँसू और पसीने के अलावा कुछ भी नहीं है।” – विंस्टन चर्चिल
“आप कितने समय तक जीवित रहते हैं, इस वजह से आप महत्वपूर्ण नहीं हैं, क्योंकि आप कितने प्रभावी रहते हैं, यह महत्वपूर्ण है।” – माइल मुनरो
“याद रखें कि सबसे खुश लोग वे नहीं हो रहे हैं, बल्कि अधिक देने वाले हैं।” – एच। जैक्सन ब्राउन जूनियर
“लोगों तक पहुंचने और उन्हें ऊपर उठाने की तुलना में दिल के लिए कोई बेहतर व्यायाम नहीं है।” – जॉन होम्स
देने से कोई कभी गरीब नहीं हुआ। ” – ऐनी फ्रैंक
हम केवल अपने लिए नहीं जी सकते। एक हजार फाइबर हमें हमारे साथी पुरुषों के साथ जोड़ते हैं। ” – हरमन मेलविल
“दान करना एकजुटता का अंतिम संकेत है। कथनी की तुलना में करनी ज़्यादा असरदार होती है।” – इब्राहिम हूपर
“आपके रक्त की कुछ बूँदें जीवन को खिलने में मदद कर सकती हैं।”