moral stories in hindi for class 1 : एक बार बिल्ली और भेड़िया आपस में बात चित कर रहे थे की कैसे जंगली कुत्ते कितने निर्दयी और बदमाश है। बात चित में भेड़िया ने बिल्ली से जानना चाहा की कैसे वो जंगली कुत्तो को सामना करती है ,बिल्ली चालक थी इसलिए बिल्ली ने कहा की आप बड़े हो ,आप अपने कुछ गुरु मंत्र बताइये।
भेड़िया यह सुन के बड़ा खुश हुआ और उसने बिल्ली को बोला “मेरे पास बहुत सारे तरीके है जैसे की घनी झाड़ियों के पीछे ,लकड़ियों की टोह लेके , मांद में छुपके। इसी बिच दोनों ने जंगली कुत्तो के एक झुण्ड को अपनी तरफ आते देखा।

बिल्ली ने तुरंत भेड़िया को बोला “मुझे तो सिर्फ एक टोटका आता है और वह मै उपयोग करने जा रही हु।” यह बोल के वह तुरंत पेड़ के टहनी के सहारे पेड़ पे चढ़ गयी . सारे जंगली कुत्तो ने भेड़िया को घेर के उसको मार डाला।
कहानी से सीख : moral stories in hindi for class 1 Teaching
एक काम को अच्छे से जानना ज्यादा बेहतर है इसकी बजाय की आप हर काम को आधा आधा जानते है