भूत होता है या नहीं यह सवाल शादियों से लोगो के मन में बसा हुआ है और बसा रहेगा. जब तक भगवान् की कल्पना या सोच इंसानी दिमाग में स्थात्पित है। तब तक शायद बहुत की कल्पना भी बची रहेगी। आज तक बहुत काम लोगो ने बहुत देखने का दावा किया है लेकिन ज्यादातर लोग जिन्दगी में भूत के नाम पर सिर्फ अफवाह ही सुनी है.
कई बार लोग गावों में अपनी फसल सुरक्षित करने के लिए, भूत की कहानी पूरे गाँव में बताते है ताकि कोई वहाँ रात में न जाएँ. कई बार लोगो को अपने ऊपर ध्यान खींचने के लिए लोग कहते थे कि मुझे भूत ने पकड़ लिया है. वो लोग समाज से सम्मान पाना चाहते थे और लोगो को डराना चाहते थे. ऐसा अपने जीवन में कई उदाहरण देखे होंगे
हमारा मानना है कि भूत सिर्फ इक ‘वहम’ है. जो कुछ सामजिक परिस्थितियों और अपने निजी कारणों की वजह से जन्म दे दिया गया है .इस पोस्ट में आप भूत पर बेहतरीन शायरी और स्टेटस पढ़ने का मजा ले.
Bhoot Shayari
डरे हुए लोग, भूत से डराते है
बड़े हुए लोग भूत को वहम बताते है.
आजकल सच्चा इश्क़ भूत की तरह हो गया है,
चर्चा हर जगह होती पर दिखता कहीं नहीं है.
लातों के भूत बातों से नहीं मानते है,
ऐसे लोगो को हम अच्छी तरह जानते है.

जूनून जब भूत की तरह सर पर सवार हो जायेगा
सच कहता हु हर मुश्किल काम आसान हो जायेगा
लगता है कोई भूत था जो उतर गया,
इक तरफ़ा इश्क़ था जो सपने की तरह गुजर गया
लगता है कोई भूत था जो उतर गया,
इक तरफ़ा इश्क़ था जो युही गुजर गया



Bhoot Status
रात में जब हमें नींद नहीं आती थी
जगी हुई आत्मा को उनकी बात जगाती थी
माँ कसम सच कह रहा हु
वैसे तो शेर हु पर बहुत की बात डराती थी
गवाह नही दिखेगा ,सबूत नही मिलेगा
वहाँ जाकर देखना भूत नही मिलेगा
जो बीत गया वो भूत था उसके बारे में ना सोचो,
भुत की बातो से अपना माथा मत नोचो
भूत पर शायरी
अपने बच्चों को कुछ इस तरह से भी डरता है समाज
आज भी भारत में भूतों की कहानी सुनाता है समाज
डराने के लिए मैंने मजाक बनाया था
घर के एक कोने में भुत की कहानी सजाया था
वो डर से उस घर में नहीं जाता है
वो नहीं हारा था मैंने खुद को हराया था



केवल रात में भूत दिखते है,
केवल रात में वे खूब जागते है,
बदमाश है रात में खूब घूमते हैं
कई लोग मुझे भूत समझकर भागते हैं