Bhoot Shayari | Ghost Shayari in hindi

You are currently viewing Bhoot Shayari | Ghost Shayari in hindi

भूत होता है या नहीं यह सवाल शादियों से लोगो के मन में बसा हुआ है और बसा रहेगा. जब तक भगवान् की कल्पना या सोच इंसानी दिमाग में स्थात्पित है। तब तक शायद बहुत की कल्पना भी बची रहेगी। आज तक बहुत काम लोगो ने बहुत देखने का दावा किया है लेकिन ज्यादातर लोग जिन्दगी में भूत के नाम पर सिर्फ अफवाह ही सुनी है.

कई बार लोग गावों में अपनी फसल सुरक्षित करने के लिए, भूत की कहानी पूरे गाँव में बताते है ताकि कोई वहाँ रात में न जाएँ. कई बार लोगो को अपने ऊपर ध्यान खींचने के लिए लोग कहते थे कि मुझे भूत ने पकड़ लिया है. वो लोग समाज से सम्मान पाना चाहते थे और लोगो को डराना चाहते थे. ऐसा अपने जीवन में कई उदाहरण देखे होंगे

हमारा मानना है कि भूत सिर्फ इक ‘वहम’ है. जो कुछ सामजिक परिस्थितियों और अपने निजी कारणों की वजह से जन्म दे दिया गया है .इस पोस्ट में आप भूत पर बेहतरीन शायरी और स्टेटस पढ़ने का मजा ले.

Bhoot Shayari

डरे हुए लोग, भूत से डराते है
बड़े हुए लोग भूत को वहम बताते है.

आजकल सच्चा इश्क़ भूत की तरह हो गया है,
चर्चा हर जगह होती पर दिखता कहीं नहीं है.

लातों के भूत बातों से नहीं मानते है,
ऐसे लोगो को हम अच्छी तरह जानते है.

Bhoot Shayari in hindi, bhoot shayari image,


जूनून जब भूत की तरह सर पर सवार हो जायेगा
सच कहता हु हर मुश्किल काम आसान हो जायेगा

लगता है कोई भूत था जो उतर गया,
इक तरफ़ा इश्क़ था जो सपने की तरह गुजर गया

लगता है कोई भूत था जो उतर गया,
इक तरफ़ा इश्क़ था जो युही गुजर गया

Bhoot Status

bhoot se darne wali shayari,


रात में जब हमें नींद नहीं आती थी
जगी हुई आत्मा को उनकी बात जगाती थी
माँ कसम सच कह रहा हु
वैसे तो शेर हु पर बहुत की बात डराती थी

गवाह नही दिखेगा ,सबूत नही मिलेगा
वहाँ जाकर देखना भूत नही मिलेगा

जो बीत गया वो भूत था उसके बारे में ना सोचो,
भुत की बातो से अपना माथा मत नोचो

भूत पर शायरी

bhoot ki shayari

अपने बच्चों को कुछ इस तरह से भी डरता है समाज
आज भी भारत में भूतों की कहानी सुनाता है समाज

Ghost Shayari in hindi

डराने के लिए मैंने मजाक बनाया था
घर के एक कोने में भुत की कहानी सजाया था
वो डर से उस घर में नहीं जाता है
वो नहीं हारा था मैंने खुद को हराया था

केवल रात में भूत दिखते है,
केवल रात में वे खूब जागते है,
बदमाश है रात में खूब घूमते हैं
कई लोग मुझे भूत समझकर भागते हैं