moral stories in hindi for class 5: अखिलेश,राहुल ,तेजस्वी ,कन्हैया ,ये चार दोस्त रात में पार्टी करके वापस लौटे और अगली सुबह उनके क्लास टेस्ट था। चारो ने तैयारी नहीं की थी और इसलिए एक जोरदार प्लान बनाया की हम सब डीन को ये बोल देंगे की रास्ते में एक घायल महिला मिली इसलिए उसको हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। हॉस्पिटल ले जाने की वजह से काफी लेट हो गया और इस वजह से हम लोग आज परीक्षा दे पानी की स्तिथि में नहीं है

डीन ने थोड़ा सोचा और चारो को शाबासी दी और कहा की 3 दिन बाद आपकी परीक्षा होगी। चारो दोस्त अपने प्लान के सफल होने पे बहुत खुश हुए और उस रात भी पार्टी की. 3 दिन तक सब ने जम के पढाई की और बाद में जब परीक्षा का पेपर मिला तो उनकी हालत खराब हो गयी . पेपर में केवल दो निचे वाले सवाल थे
1) आपका नाम? __ (1 अंक)
2) कौन से हॉस्पिटल में महिला को भर्ती किया गया था ? __ (99 अंक)
कहानी से सीख ( moral stories in hindi for class 5 learning ) :
सच बोलना ज्यादा फायदेमंद होता है